19 November 2022

'ओ अंटावा' गर्ल सामंथा रुथ प्रभु पीती हैं टमाटर की ये खास स्मूदी, रहती हैं फिट!

(Credit: Instagram/samantha-ruth-prabhus)
(Credit: Instagram/samantha-ruth-prabhus)

'उ अंतावा' फेम साउथ एक्ट्रेस साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु (Samantha ruth prabhu) एक्टिंग के साथ फिटनेस के लिए भी काफी फेमस हैं. 

(Credit: Instagram/samantha-ruth-prabhus)

सामंथा की फिटनेस और उनकी टोंड बॉडी का हर कोई फैन है.

(Credit: Instagram/samantha-ruth-prabhus)

Heading 2

सामंथा काफी स्ट्रिक्ट फिटनेस रूटीन फॉलो करती हैं जिसमें एक्सरसाइज, डाइट, नींद, न्यूट्रिशन शामिल है.

(Credit: Instagram/samantha-ruth-prabhus)

सामंथा रुथ प्रभु अपनी डाइट में खास टमाटर की स्मूदी भी लेती हैं जिससे उन्हें हेल्दी और फिट रहने में मदद मिलती है.

(Credit: Instagram/samantha-ruth-prabhus)

सामंथा की यह स्मूदी टमाटर, ऑलिव ऑयल, कोकोनट वॉटर और तुलसी की पत्ती से बनी होती है.

(Credit: Instagram/samantha-ruth-prabhus)

सामंथा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी इस हेल्दी ड्रिंक के बारे में पोस्ट किया था, जिसे टमाटर गजपाचो स्मूदी (Tomato gazpacho smoothie) कहते हैं.

(Credit: Instagram/samantha-ruth-prabhus)

इस स्मूदी के तीन मुख्य इंग्रेडिएंट टमाटर, कोकोनट वॉटर और तुलसी के पत्ते हैं. 

(Credit: Instagram/samantha-ruth-prabhus)

टमाटर एंटीऑक्सीडेंट का मुख्य सोर्स है. इसमें लाइकोपाइन पाया जाता है जिससे शरीर को कई फायदे होते हैं और हार्ट डिसीज-कैंसर का खतरा भी कम होता है. 

(Credit: Instagram/samantha-ruth-prabhus)

नारियल पानी ब्लड शुगर को कम करता है और किडनी स्टोन दूर करता है. तुलसी के पत्ती में एंटीइफ्लामेट्री प्रॉपर्टी होती है जो कई समस्याओं से बचाती है.

(Credit: Instagram/samantha-ruth-prabhus)

स्मूदी बनाने के लिए 2 टमाटर, आधा खीरा, 4-6 तुलसी के पत्ते, 1 कप नारियल पानी, आधा चम्मच काली मिर्च, 1 चम्मच ऑलिव ऑयल, 1 चम्मच अलसी, हरी मिर्च के बीच और स्वादानुसार नमक लें.

(Credit: Instagram/samantha-ruth-prabhus)

सबसे पहल टमाटर-खीरा को बारीक काटें और इन्हें नारियल पानी, हरी मिर्च, तुलसी के पत्ते के साथ ग्राइंडर में पीस लें.

(Credit: Instagram/samantha-ruth-prabhus)

इसके बाद उसमें नमक, ऑलिव ऑयल, अलसी के बीच मिलाएं और फिर ब्लेंड करें.

(Credit: Instagram/samantha-ruth-prabhus)

स्मूदी पीने के लिए तैयार है. आप इसे सुबह या शाम अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं.

(Credit: Instagram/samantha-ruth-prabhus)