एक्ट्रेस ने एक साल तक ना नमक, ना चीनी और ना ही खाया अनाज, फिर हुआ ये...
एक्ट्रेस समांथा रूथ प्रभु ऐक्टिंग और सुंदरता के साथ ही अपने परफेक्ट फिगर के लिए भी जानी जाती हैं.
PC:Instagram
वो खुद को फिट रखने के लिए खूब मेहनत करती हैं और सोशल मीडिया पर अपने वर्कआउट विडियो और तस्वीरें भी शेयर करती हैं.
PC:Instagram
वो अपने फैन्स को भी फिट रहने के लिए मोटिवेट करती हैं.
PC:Instagram
समांथा एक साल से ऑटोइम्यून बीमारी मायोसाइटिस से जूझ रही हैं.
PC:Instagram
समांथा ने बीमारी के एक साल बीतने पर सर्बिया के चर्च ऑफ सेंट सावा का दौरा किया और प्रार्थना की.
PC:Instagram
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर चर्च की कुछ तस्वीरें भी शेयर कीं और एक नोट लिखकर बताया कि इस बीमारी की वजह से उनका एक साल कैसा बीता है.
PC:Instagram
PC:Instagram
समांथा ने लिखा, 'फोर्स्ड न्यू नॉर्मल का एक साल. अपने शरीर के साथ कई लड़ाइयां. ना नमक, ना चीनी और ना अनाज. खाने में ढेर सारी दवाएं. पिछला एक साल जीवन का अर्थ, खुद की खोज शक्ति और शांति पाने के लिए प्रार्थना और पूजा में बीता.'
मायोसाइटिस एक ऑटोइम्यून बीमारी है जिसमें इम्यून सिस्टम गलती से शरीर पर अटैक करने लगता है और स्वस्थ कोशिकाओं को नुकसान पहुंचाने लगता है.
PC:Instagram
इस बीमारी में खानपान पर काफी ध्यान देना पड़ता है. इसमें मरीज को ज्यादा से ज्यादा सब्जियां, सीड्स, अंकुरित अनाज और फल खाने की सलाह दी जाती है.
PC:Instagram
वहीं, सोडा, डिब्बाबंद जूस, हाई कार्ब वाली डाइट जैसे पास्ता, ब्रेड, तले हुए खाद्य पदार्थ और शराब जैसी कई चीजों का सेवन करने का सेवन पूरी तरह प्रतिबंधित होता है.
PC:Instagram
इस खबर में बताए गए सुझाव सामान्य जानकारी पर आधारित हैं इसलिए किसी भी उपचार/दवा/डाइट को अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.