17 September 2022
(Credit: Instagram/samantha ruth prabhu)

सामंथा रुथ प्रभु कैसे रहती हैं इतनी फिट? जानें डाइट सीक्रेट

साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु (Samantha ruth prabhu) साउथ की काफी फेमस एक्ट्रेस हैं. 

(Credit: Instagram/samantha ruth prabhu)

पुष्पा मूवी के 'उ अंतावा' (Oo Antava) आइटम सॉन्ग के बाद से उनकी फैन फॉलोइंग काफी बढ़ गई है.

(Credit: Instagram/samantha ruth prabhu)

सामंथा रुथ प्रभु फिटनेस फ्रीक हैं. वह अपने वर्कआउट और डाइट रूटीन को फॉलो करना नहीं छोड़तीं. 

(Credit: Instagram/samantha ruth prabhu)

लॉकडाउन के दौरान जिम बंद होने से सामंथा घर में ही एक्सरसाइज करती थीं. वह रोजाना कम से कम 1 घंटा एक्सरसाइज करती हैं.

(Credit: Instagram/samantha ruth prabhu)

सामंथा को वेट ट्रेनिंग करना काफी पसंद है, इस कारण उन्हें अक्सर जिम में वेट ट्रेनिंग करते हुए देखा जाता है. 

(Credit: Instagram/samantha ruth prabhu)

सामंथा हफ्ते में कम से कम 4-5 दिन वेट ट्रेनिंग जरूर करती हैं. इससे उन्हें मसल्स टोन करने, बॉडी को शेप में रखने में मदद मिलती है. 

(Credit: Instagram/samantha ruth prabhu)

सामंथा हर बॉडी पार्ट की एक्सरसाइज करती हैं, जिसके लिए उनके ट्रेनर ने उनका रूटीन बनाया हुआ है.

(Credit: Instagram/samantha ruth prabhu)

सामंथा वेट ट्रेनिंग में डेडलिफ्ट, स्क्वॉट, हिपथ्रस्ट, बेंच प्रेस, डंबल कर्ल, ट्राइसेप्स एक्सटेंशन समेत कई वर्कआउट करती हैं.

(Credit: Instagram/samantha ruth prabhu)

सामंथा को योग काफी पसंद है इसलिए वह नियमित योग करती हैं. 

(Credit: Instagram/samantha ruth prabhu)

सामंथा को योग के अन्य वैरिएंट जैसे पावर योग और एरियल योग भी काफी पसंद हैं. 

(Credit: Instagram/samantha ruth prabhu)

सामंथा को बैलेंसिंग एक्सरसाइज करना भी काफी पसंद है. 

(Credit: Instagram/samantha ruth prabhu)

सामंथा बॉडी वेट वर्कआउट भी करती हैं, जिससे उन्हें शरीर पर अधिक लोड डाले बिना भी फिट रहने में मदद मिलती है. 

(Credit: Instagram/samantha ruth prabhu)

सामंथा को साइकिलिंग का भी काफी शौक है. जिस दिन वे फ्री रहती हैं, तो वे दोस्तों के साथ लॉन्ग साइकिलिंग करने जाती हैं.

(Credit: Instagram/samantha ruth prabhu)


सामंथा अपनी डाइट का खास ख्याल रखती हैं. वह फाइबर और प्रोटीन रिच डाइट लेना पसंद करती हैं. 

(Credit: Instagram/samantha ruth prabhu)

सामंथा की डाइट में हरी-सब्जियां और प्रोटीन फूड जरूर शामिल होते हैं. वर्कआउट के बाद प्रोटीन शेक लेती हैं. 

(Credit: Instagram/samantha ruth prabhu)

1 गिलास जूस सामंथा की डाइट में  जरूर शामिल होता है.

(Credit: Instagram/samantha ruth prabhu)


सामंथा ऑर्गेनिक फल और सब्जियां का सेवन करना पसंद करती हैं. उन्होंने अपने घर में ही काफी सारे फल और सब्जियां लगा रखी हैं. 

(Credit: Instagram/samantha ruth prabhu)
(Credit: Instagram/samantha ruth prabhu)