By: Pragya Kashyap

'ओ अंटावा' एक्ट्रेस समांथा ने जिम में बहाया पसीना, बीमारी में भी मेहनत करते देख फैन्स करने लगे तारीफ

समांथा रुथ अपनी फिटनेस के लिए आए दिन चर्चा में रहती हैं. 

PC:Instagram

उनके टोन्ड और परफेक्ट फिगर के फैन्स भी दीवाने हैं.

PC:Instagram

वो आए दिन अपने फैन्स के लिए वर्कआउट वीडियो और तस्वीरें भी शेयर करती हैं.

PC:Instagram

समांथा ने हाल ही में वर्कआउट करते हुए एक विडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया.

PC:Instagram

इस वीडियो में वो क्रंचस मारती दिख रही हैं.

PC:Instagram

समांथा ने इससे पहले भी अपनी एक तस्वीर पोस्ट की थी जिसमें वो बॉक्सिंग करती दिख रही थीं.

PC:Instagram

समांथा ऑटो-इम्यून बीमारी मायोसाइटिस से जूझ रही हैं लेकिन फिर भी वो अपनी फिटनेस में कमी नहीं आने दे रहीं.

PC:Instagram

समांथा को जिम में इस तरह मेहनत करते देख फैन्स ने भी उनकी खूब तारीफ की. 

PC:Instagram

एक यूजर ने लिखा, 'वो वापस आ गई हैं, पहले से ज्यादा मजबूती के साथ.'

PC:Instagram