बीमारी के बावजूद समांथा ने जिम में दिखाया दम, ले रही हैं ये डाइट

ऐक्ट्रेस समांथा रूथ प्रभु फिटनेस फ्रीक हैं.

PC:Instagram

वो खुद को फिट रखने के लिए खूब मेहनत  करती हैं और अपने वर्कआउट  विडियो और तस्वीरें भी शेयर करती हैं.

PC:Instagram

वो अपने फैन्स को भी फिट रहने के लिए मोटिवेट करती हैं.

PC:Instagram

हाल ही में समांथा ने हैवी वर्कआउट करते हुए एक विडियो शेयर किया.

PC:Instagram

इस विडियो में समांथा जिम में पुलअप्स करती दिख रही हैं. 

PC:Instagram

विडियो के कैप्शन में उन्होंने ऑटोइम्यून डाइट का भी जिक्र किया है.

PC:Instagram

समांथा ने कुछ समय पहले बताया था कि वो ऑटोइम्यून बीमारी मायोसाइटिस से जूझ रही हैं.

PC:Instagram

इस बीमारी में इम्यून सिस्टम गलती से आपके शरीर पर अटैक करने लगता है और स्वस्थ कोशिकाओं को नुकसान पहुंचाने लगता है. 

PC:Instagram

इस बीमारी में खानपान पर काफी ध्यान देना पड़ता है. इसमें मरीज को ज्यादा से ज्यादा सब्जियां, अंकुरित अनाज और फल खाने की सलाह दी जाती है.

PC:Instagram