इन दो भारतीय लड़कियों ने की थी धूमधाम से शादी, एक साल बाद कैसी है मैरिड लाइफ

Credit: Instagram

समलैंगिक शादियों को मान्यता देने से सुप्रीम कोर्ट ने इनकार कर दिया है. हालांकि, इस पर चर्चा तेज हो गई है. इसी चर्चा के बीच हम आपको पायल और यशविका नाम की दो लड़कियों के बारे बताने जा रहे हैं जिन्होंने साल 2022 अक्टूबर में आपस में शादी की.

यशविका और पायल

Credit: Instagram

यशविका ने बताया कि उन्होंने कभी भी पायल को आई लव यू नहीं बोला, बल्कि सीधा शादी के लिए प्रपोज किया.

यशविका और पायल की लव स्टोरी

Credit: Instagram

अपनी लव स्टोरी के बारे में बताते हुए यशविका ने कहा  कि उनकी पायल से मुलाकात 2017 में टिकटॉक पर हुई थी. इसके बाद दोनों रोजाना चैट करने लगे. चैट से बात कॉल और फिर वीडियो कॉल तक पहुंच गई.  

ऐसे हुई मुलाकात

Credit: Instagram

इसके बाद साल 2018 में दोनों की पहली बार मुलाकात हुई और इसके बाद से ही दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया.

Credit: Instagram

उस समय पायल लुधियाना में जॉब कर रही थी. वहीं,  यशविका उस दौरान नैनीताल के आसपास जॉब करती थी. इसके बाद अगले दो सालों तक पायल और यशविका हर महीने एक-दूसरे से मिला करते थे.

Credit: Instagram

इसके बाद साल 2020 में कोरोना महामारी के दौरान दोनों ने एक साथ रहने का फैसला लिया. साथ ही दोनों ने अपने रिलेशनशिप के बारे में घरवालों को भी बताने का फैसला लिया.

Credit: Instagram

पायल की फैमिली ने तो उनके रिश्ते को आसानी से एक्सेप्ट कर लिया, मगर यशविका को अपने घरवालों को मनाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी.

Credit: Instagram

यशविका ने बताया कि जब मैंने पायल के बारे में फैमिली को बताया तो उन्होंने कहा कि आप किसी लड़के से शादी कर लो और उसमें पायल को भी साथ रख लेना. लेकिन यशविका ने इस चीज से पूरी तरह इंकार कर दिया.

Credit: Instagram

कुछ समय बात यशविका के पेरेंट्स भी इस शादी के लिए मान गए. जिसके बाद काफी खूबसूरत अंदाज में दोनों की शादी हुई. सोशल मीडिया पर इस कपल ने अपनी कई फोटोज और वीडियोज शेयर की हुई हैं.

Credit: Instagram

शादी में पायल ने शेरवानी और यशविका ने लहंगा पहना था. शादी के बाद यशविका बाकी शादीशुदा औरतों की तरह ही रहती है और करवाचौथ का व्रत भी रखती हैं. कपल की तस्वीरें उनकी खुशहाल मैरिड लाइफ का सबूत देती हैं.

Credit: Instagram