14 Oct 2024
Credit: Instagram/kaajal.nanda
समलैंगिक विवाह सेम जेंडर या सेक्सुअल ओरिएंटेशन वाले एक ही लिंग के दो लोगों के बीच होती है.
Credit: FreePic
हालांकि भारत में अभी तक समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता नहीं मिली है लेकिन विदेशों में समलैंगिक विवाह कानूनी है. लेकिन लंदन में रहने वाली काजल नंदा ने अमेरिका की कैटी पिट्सबर्ग से शादी की है.
Credit: FreePic
काजल नंदा (Kaajal Nanda) ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी और अपनी वाइफ के बारे में काफी बातें बताई हैं.
Credit: Instagram/kaajal.nanda
काजल नंदा ने कहा, 'मेरी पत्नी कैटी पिट्सबर्ग और मैं अलग-अलग जगह से आते हैं. 'मैं लंदन में पली-बढ़ी हिंदू हूं जबकि मेरी वाइफ कैटी ईसाई है. लेकिन फिर भी हमारी शादी काफी अच्छे से चल रही है.'
Credit: Instagram/kaajal.nanda
काजल ने बताया, '3 साल पहले हमने पहली बार फोन पर बात की थी और उसके बाद एक-दूसरे से मिले थे.'
Credit: Instagram/kaajal.nanda
'हम तभी समझ गए थे कि हम एक-दूसरे के लिए बने हैं. फिर जैसे-जैसे हम करीब आए, हमें एहसास हुआ कि हम कितने अलग हैं.'
Credit: Instagram/kaajal.nanda
'मैं पंजाबी संस्कृति में पली-बढ़ी हूं और मेरे लिए अमेरिका का कल्चर, म्यूजिक और खान-पान बिल्कुल अलग था.'
Credit: Instagram/kaajal.nanda
'हालांकि कैटी को भारतीय फूड भी पसंद आया और पंजाबी सीखना भी चाहती है. एक-दूसरे के कल्चर के लिए इस समर्पण ने हमारे बीच सब सही कर दिया था.'
Credit: Instagram/kaajal.nanda
'हमने अपनी शादी में भी दोनों कल्चर्स को शामिल किया. शादी के एक फंक्शन में ऐसे ड्रमर बुलाए जिन्होंने भारतीय और अमेरिकी म्यूजिक बजाया. खाने में अमेरिकन और भारतीय दोनों खाने का मिश्रण था जिसने हमारे रिलेशन को और भी मजबूत कर दिया.'
Credit: Instagram/kaajal.nanda
'हम दोनों के बीच भी मतभेद होते हैं लेकिन हम दोनों आपसी समझ से उन्हें हल कर लेते हैं.'
Credit: Instagram/kaajal.nanda