पति संग हज पर निकलीं सना खान

8 July, 2022

एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया को अलविदा कह चुकी सना खान अपनी अध्यात्मिक जिंदगी की वजह से चर्चा में रहती हैं.

सना ने 2 साल पहले गुजरात के एक मौलवी अनस सैयद से शादी की थी.

इसके बाद से ही सना के रहने और जीवन जीने का तरीका बिल्कुल बदल चुका है.

पूरी तरह धार्मिक बन चुकीं सना आजकल अपने पति के साथ हज यात्रा पर हैं.

मक्का में हज करती सना ने अपने कई फोटोज और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं.

इस वीडियो में सना अपने पति के साथ पवित्र मक्का में खुदा से दुआ मांग रही हैं. 

हज पहुंच कर सना काफी इमोशनल भी हो गई थीं. वहां पहुंच कर उन्होंने अपना ये वीडियो भी शेयर किया था.

मक्का रवाना होने से पहले सना बेहद खुश दिखाई दे रही थीं कि खुदा ने उनकी ये हसरत कबूल कर ली.

इस ट्रिप को लेकर सना कितना एक्साइटेड थीं इसका अंदाजा इस वीडियो से लगाया जा सकता है.

लाइफस्टाइल की खबरें पढ़ें यहां...