ग्लैमर की चकाचौंध छोड़ पूरी तरह अल्लाह की इबादत और दुआ में लगी सना खान लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हैं.
सना अपने वीडियो और पोस्ट के जरिए लोगों को काफी प्रेरित करती हैं.
सना खान हाल ही में अपनी पति मौलवी अनस सैयद के साथ अपनी पहली हज यात्रा पूरी कर लौटी हैं.
अपनी हज यात्रा से जुड़ी हर अपडेट को सना ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर किया था.
इससे पहले सना मदीना गई थीं जहां उनकी मुलाकात पाकिस्तान के एक फेमस यूट्यूबर नादिर अली से हुई.
नादिर ने बताया कि पाकिस्तान में सना को लोग काफी पसंद करते हैं और वहां उनके काफी फैंस हैं.
नादिर ने सना से पूछा कि आखिर मौलवी अनस को देखकर उनका पहला रिएक्शन क्या था.
सना ने कहा, 'अनस को देखकर पहले अजीब ही लगा लेकिन जब बातचीत होने लगी तो पता चला कि वो कितने अच्छे इंसान हैं.'
वहीं अनस ने बताया कि वो जब सना खान से पहली बार मिले तो उन्हें बाजी कहकर बुलाया था.
उस समय अनस को नहीं पता था कि आगे चलकर वही उनकी पत्नी बनेंगी.