ग्लैमर से निकल कर नकाब में क्यों आईं सना खान?

22 July, 2022

सना खान हाल ही में अपनी पति के साथ अपनी पहली हज यात्रा पूरी कर लौटी हैं. 

इस खुशी को उन्होंने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ भी शेयर किया था.

लोगों के मन में अक्सर सवाल उठता है कि आखिर फिल्मों की ग्लैमरस लाइफ छोड़कर सना अध्यात्म की दुनिया में कैसे आ गईं?

आखिर क्या वजह है कि उन्होंने अपने रहन-सहन से लेकर पूरी लाइफस्टाइल बदल ली.

मुत्तविफी हुज्जाज साउथ एशिया को दिए इंटरव्यू में सना ने इन सारी बातों से पर्दा उठाया है.

सना ने कहा, 'मेरे पिछले जीवन में बेशक मेरे पास सब कुछ था, मेरे पास शोहरत, नाम, पैसा था.' 

'मैं वो सब कर सकती थी जो मैं चाहती थी लेकिन एक चीज की कमी हमेशा रहती थी और वो थी मेरे 'मन की शांति.'

सना ने कहा, 'मुझे लगता था कि मेरे पास सब कुछ तो है लेकिन मैं खुश क्यों नहीं हूं? 

'ये दिन मेरे लिए बड़े मुश्किल भरे थे. कुछ दिनों तक तो मैं डिप्रेशन में भी रही.'

'उन दिनों मुझे महसूस हुआ कि अल्लाह मुझे कोई संदेश भेज रहा है. मैं उन संकेतों को साफ देख पा रही थी.'

'2019 के रमजान में मुझे अक्सर एक सपना आता जिसमें मैं खुद को एक जलती, धधकती कब्र में देखती थी.'

'अल्लाह का संदेश साफ था कि अगर मैंने खुद को नहीं बदला तो मेरा यही अंत होगा.'

सना ने यह भी बताया कि उन्होंने हिजाब पहनने का फैसला क्यों किया. इंटरव्यू के दौरान सना भावुक होकर रोने भी लगीं.

इससे पहले सना को हज की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर डालने के लिए ट्रोल भी होना पड़ा था.

लाइफस्टाइल की खबरें पढ़ें यहां...