हज की तस्वीरें शेयर करने पर सना खान ट्रोल

18 July, 2022

सना खान ने हाल ही में अपनी हज यात्रा पूरी की है. इस खुशी को उन्होंने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर किया है.

ये वीडियो शेयर करते हुए सना ने लिखा, 'अल्हम्दुलिल्लाह मुझे अब भी विश्वास नहीं हो रहा है कि मैं अब हज जा चुकी हूं .' 

'अल्लाह ने कैसे कर दिया ये 🥹🥹 अल्लाह का बहोत बड़ा एहसान के अल्लाह ने मुझे ये मौका दिया, मेरी जगह पर कोई भी आ सकता था पर अल्लाह ने मुझे चुना. 🤲🏻'

इस वीडियो में सना अपने पति के साथ पवित्र मक्का में खुदा से दुआ मांग रही हैं. 

अपनी हज यात्रा की हर एक डिटेल शेयर करने की वजह से सना को ट्रोल भी होना पड़ा है.

एक यूजर ने लिखा, 'सिर्फ दिखावा करने वाली, अटेंशन ढूंढने वाली अब धर्म का इस्तेमाल प्रसिद्ध होने के लिए कर रही है.'

एक अन्य ने लिखा, 'पब्लिसिटी की भूख आपको कुछ भी अच्छा नहीं करने देगी.'

यूजर ने लिखा 'ये आपके ग्लैमर लाइफ की लत है जो आपको कैमरे को खुद से दूर नहीं रखने दे रही है.'

लोगों का कहना है कि सना और उनके पति पब्लिसिटी पाने के लिए धार्मिक जगह का इस्तेमाल कर रहे हैं.

सना ने 2 साल पहले गुजरात के एक मौलवी अनस सैयद से शादी की थी.

शादी के बाद से ही सना के रहने और जीवन जीने का तरीका बिल्कुल बदल चुका है.

सना पूरी तरह धार्मिक बन चुकीं हैं और लोगों को अल्लाह की इबादत से जुड़ी बातें बताती हैं.

लाइफस्टाइल की खबरें पढ़ें यहां...