संदीप माहेश्वरी देश के फेमस मोटिवेटर हैं. उनके वीडियोज काफी वायरल होते हैं. उनके यूट्यूब चैनल पर करीब 25 मिलियन फॉलोवर्स हैं.
संदीप माहेश्वरी अपने यूट्यूब चैनल पर लाइफ, स्टडी, रिलेशनशिप, हेल्थ आदि से संबंधित वीडियोज शेयर करते रहते हैं.
Credi: GoFundME
संदीप माहेश्वरी से वीडियो चैट पर एक सवाल पूछा गया, 'अपने लिए लाइफ पार्टनर कैसे चुनें?'
Credi: Instagram
संदीप माहेश्वरी ने इस सवाल के जवाब में कहा, 'बेसिकली इस सवाल का स्ट्रेट फॉर्वर्ड आंसर नहीं है.'
Credi: Instagram
दरअसल, हर एक के लिए सही लाइफ पार्टनर का जो मतलब है, वो अलग-अलग है.
Credi: Instagram
संदीप आगे कहते हैं, 'हो सकता है जो मेरे लिए सही लाइफ पार्टनर का मतलब जो है वो आपके लिए सही पार्टनर की परिभाषा से पूरी तरह अलग हो.'
Credi: GoFundME
सही पार्टनर वाली बात इस पर भी डिपेंड करती है कि आप फ्यूचर में अपने पार्टनर को कैसे देखते हैं.
Credi: GoFundME
बेसिकली आपको ये देखना है कि आपकी इच्छाएं अपने फ्यूचर को लेकर क्या हैं.
Credi: GoFundME
आप अपनी लाइफ को कैसा रखना चाहते हैं और वो जो पर्सन है, जिसके साथ आप जिंदगी भर के लिए जुड़ना चाहते हैंं, उसकी इच्छाएं क्या हैं? कहीं आप दोनों की इच्छाओं में मतभेद तो नहीं है?
Credi: GoFundME
अगर इस बात में मतभेद हो तो हो सकता है कि वो किसी और के लिए बेस्ट लाइफ पार्टनर हो लेकिन वो आपके लिए बेस्ट नहीं रहेगा.
Credi: GoFundME
आपको ये देखना है कि क्या आगे चलकर आप दोनों की लाइफ और अच्छी हो जाएगी या फिर दोनों की लाइफ खराब हो जाएगी.
Credi: GoFundME
जैसे, अगर आप देखेंगे कि अधिकतर मामलों में डॉक्टर की वाइफ डॉक्टर और इंजीनियर की वाइफ इंजीनियर निकलेगी. क्योंकि वे दोनों एक-दूसरे के प्रोफेशन और जिम्मेदारियों को समझते हैं.
Credi: GoFundME
अगर आप इस बात को समझ गए तो आप बेस्ट पार्टनर को ढूंढ लेंगे.
Credi: GoFundME