By: Aajtak.in

कैसे लोगों पर भूलकर भी ना करें विश्वास? संदीप माहेश्वरी ने बताया

(Image credit: INstagram/sandeep maheshwari)

संदीप माहेश्वरी देश के फेमस मोटिवेटर हैं. उनके वीडियोज काफी वायरल होते हैं.

मोटिवेशनल स्पीकर

(Credit: Instagram)

संदीप माहेश्वरी के यूट्यूब चैनल पर करीब 25 मिलियन फॉलोवर्स हैं. 

25 मिलियन फॉलोवर्स

(Credit: Instagram)

संदीप माहेश्वरी अपने यूट्यूब चैनल पर लाइफ, स्टडी, रिलेशनशिप, हेल्थ आदि से संबंधित वीडियोज शेयर करते रहते हैं. 

(Credit: Instagram)

संदीप माहेश्वरी ने एक वीडियो में बताया है कि किन लोगों पर विश्वास नहीं करना चाहिए.

(Credit: Instagram)

संदीप माहेश्वरी ने वीडियो में बताया, 'अगर आपको जानना हो कि वो शख्स कैसा है या उस पर विश्वास करना चाहिए या नहीं ? इसके लिए बस एक छोटा सा काम करें.'

(Credit: Instagram)

(Credit: Instagram)


संदीप माहेश्वरी ने आगे बताया, 'आप बस देखें कि वह अपने मां-बाप के साथ व्यवहार करता है. उस बंदे ने अपने मां-बाप के साथ क्या किया?'


समय आने पर वह शख्स आपको भी धोखा देगा.

(Credit: Instagram)

संदीप आगे बताते हैं, 'जिस बंदे ने अपनी जड़ें ही काट दी हैं तो फिर उस पर क्या विश्वास करेंगे? '

(Credit: Instagram)

चाहें तो इस तरीके से किसी भी शख्स की पहचान कर सकते हैं.

(Credit: Instagram)