9 November 2022

62 की उम्र में 32 की लगती हैं पूर्व मिस इंडिया, जवां दिखने के लिए करती हैं ये काम

(Credit: Instagram/sangeetabijlani)
(Credit: Instagram/sangeetabijlani)

1980 में मिस इंडिया का खिताब जीतने वाली संगीता बिजलानी 62 साल की हो चुकी हैं.

(Credit: Instagram/sangeetabijlani)

संगीता बिजलानी अभी भी अपने लुक्स और चार्म के कारण जानी जाती हैं. 

(Credit: Instagram/sangeetabijlani)

संगीता बिजलानी अभी भी काफी फिट हैं. उन्हें देखकर उनकी अंदाजा लगाना मुश्किल है. 

(Credit: Instagram/sangeetabijlani)

संगीता फिटनेस फ्रीक हैं और वह नियमित रूप से एक्सरसाइज करती हैं. 

(Credit: Instagram/sangeetabijlani)

संगीता बिजलानी ने इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उन्हें पता है कि क्या खाना है और क्या नहीं. यही उनका फिटनेस मंत्र है.

(Credit: Instagram/sangeetabijlani)

संगीता योग और पिलाटीज एक्सरसाइज करना काफी पसंद करती हैं. 

(Credit: Instagram/sangeetabijlani)

योग के अलावा संगीता कार्डियो, वेट ट्रेनिंग और फंक्शनल ट्रेनिंग भी करती हैं. 

(Credit: Instagram/sangeetabijlani)

संगीता बिजलानी को लेग्स एक्सरसाइज करना काफी पसंद है. 

(Credit: Instagram/sangeetabijlani)

संगीता बॉडी वेट वर्कआउट भी करती हैं. इससे उन्हें मसल्स टोन करने में मदद लगती है.

(Credit: Instagram/sangeetabijlani)

संगीता वेजिटेरियन हैं और वह दिन में 5 मील लेती हैं. रोजाना हर मील में अलग-अलग चीजें लेती हैं. 

(Credit: Instagram/sangeetabijlani)

संगीता हफ्ते में एक बार चावल खाती हैं. ब्राउन ब्रेड सैंडविच और दूध लेने के बाद वह वर्कआउट करने जाती हैं. 

(Credit: Instagram/sangeetabijlani)

संगीता लंच में गेहूं की रोटियां और सब्जी खाती हैं. ऑयली फूड खाने से बचती हैं. 

(Credit: Instagram/sangeetabijlani)

डिनर में सोया आटा रोटियां, सूप और सलाद लेती हैं. रोजाना कम से काम 4 लीटर पानी भी पीती हैं.

(Credit: Instagram/sangeetabijlani)