अमेरिका की एक रईस फैमिली में जन्मे संजय बालगोबिन (Sanjay Balgobin) की शादी भारतीय-अमेरिकी कार्लिता नायर (Carlita Nair) से हुई है.
संजय ब्रोकर हैं और कार्लिता स्किनकेयर कंपनी की मालकिन हैं. शादी के बाद कार्लिता, संजय और उनकी फैमिली के साथ फ्लोरिडा में रहती हैं.
Credi: Instagram
दोनों की शादी दिसंबर 2022 में हुई थी जिसमें 1.9 मिलियन डॉलर यानी करीब 15 करोड़ 81 लाख रुपये खर्च हुए थे.
Credi: Instagram
कपल ने दिसंबर 2022 में शादी की और उसमें 400 मेहमान पहुंचे थे. फंक्शन फ्लोरिडा के ऑरलैंडो में रिट्ज कार्लटन में हुआ था. शादी में कितना पैसा कहां खर्च हुआ था, इस बारे में कार्लिता ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया.
Credi: Instagram
शादी के पहले हल्दी, मेहंदी और संगीत समेत सभी कार्यक्रम हुए थे और उसके लिए 12,000 वर्ग फुट का जेडब्ल्यू मैरियट बुक किया था. होटल और खान-पान पर 10.82 लाख रुपये खर्च हुए थे.
Credi: Instagram
शादी और रिसेप्शन के डेकोरेशन पर कुल 5.82 करोड़ रुपये खर्च हुए थे और वहीं प्री-वेडिंग फंक्शन पर 8.32 लाख रुपये खर्च हुए थे.
Credi: Instagram
शादी के हर फंक्शन में अलग-अलग तरह की डेकोरेटिव लाइट्स लगाई गई थीं. अलग-अलग तरह की लाइट पर करीब 20.80 लाख रुपये खर्च हुए थे.
Credi: Instagram
शादी में दुल्हन की ड्रेस पर 31.62 लाख खर्च हुए थे. शादी के लहंगे को बॉलीवुड डिजाइनर रिंपल और हरप्रीत ने डिजाइन किया था. जूती और जूलरी के साथ वेडिंग रिसेप्शन के 27 किलो वाले लहंगे की कीमत 10.82 लाख थी.
Credi: Instagram
दुल्हन की व्हाइट प्री-वेडिंग ड्रेस डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की थी जिसकी कीमत 17.47 लाख थी. संगीत सेरेमनी में जो ड्रेस पहनी थी उसकी कीमत 2.91 लाख थी. हेयर स्टाइलिंग, मेकअप, जूलरी की कीमत लगभग 20.80 लाख थी.
Credi: Instagram
बालों और मेकअप के लिए वैंकूवर से मेकअप आर्टिस्ट को बुलाया गया था जिसमें हेयर स्टाइलिंग और मेकअप ही 4.99 लाख का हुआ था.
Credi: Instagram
संजय शादी में स्टाइल के साथ पहुंचना चाहते थे इसलिए शादी में फरारी चलाने के लिए एक ड्राइवर रखा था जिसकी फीस 1.66 लाख थी.
Credi: Instagram
पूरे 5 दिनों की वेडिंग के फोटो और वीडियो शूट के साथ प्री-वेडिंग फोटोशूट का खर्च 33.29 लाख रुपये था.
Credi: Instagram
साउंड सिस्टम पर करीब 8.32 लाख रुपये और एंटरटेनमेंट पर 12.48 लाख रुपये खर्च किए थे जिसमें दो इंडियन कैरेबियन सेलिब्रिटी आर्टिस्ट को बुलाया गया था.
Credi: Instagram
कार्लिता नायर ने बताया कि हमने अपनी शादी पर लगभग 15.8 करोड़ के आसपास खर्च किया जो हमारे लिए यादगार शादी बनी.
Credi: Instagram