25 March, 2022

संजय दत्त की फैमिली आउटिंग

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त अपनी जिंदादिली के लिए जाने जाते हैं.

सोशल मीडिया पर संजय की तगड़ी फैन फॉलोइंग है और लोग उनकी एक झलक के लिए दीवाने रहते हैं.

हाल ही में संजय को उनकी फैमिली के साथ डिनर प्वाइंट पर स्पॉट किया गया.

VS: viralbhayani

संजय के साथ उनकी पत्नी मान्यता, बच्चे और बहन प्रिया दत्त थीं.

फ्लोरल शर्ट में संजय काफी स्मार्ट लग रहे थे वहीं व्हाइट ड्रेस में मान्यता काफी स्टनिंग लग रही थीं.

संजय और मान्यता की बॉन्डिंग काफी गहरी है. इसका अंदाजा उनके फोटोज-वीडियोज से लगाया जा सकता है.

मान्यता हर सुख-दुख में संजय का पूरा साथ देती आई हैं.

यही वजह है कि संजय मौके-मौके अपनी पत्नी का आभार जताते नहीं थकते हैं.

संजय अक्सर अपनी पत्नी और बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम बिताते नजर आते हैं.

संजय और मान्यता साथ में लोगों को परफेक्ट कपल गोल्स देते हैं.

पत्नी के साथ-साथ संजय का अपने बहनों से भी खास लगाव है.

लाइफस्टाइल की खबरें पढ़ें यहां...