सपना इंस्टाग्राम पर खूब एक्टिव रहती हैं.
हरियाणवी इंडस्ट्री की डांसिंग स्टार हैं सपना चौधरी.
सपना ने व्हाइट पर ऑरेंज-येलो प्रिंटेड साड़ी में फोटोज शेयर किए हैं.
स्टोन वर्क की इस साड़ी के साथ सपना ने मैचिंग चूड़ियां भी पहनी हैं.
इससे पहले भी सपना ने प्रिंटेड साड़ी में फोटोशूट कराया है.
इस प्रिंटेड साड़ी में सपना का कूल लूक देखते ही बनता है.
सपना बहुत ही फॉन्फिडेंटली साड़ी कैरी करती हैं.
हाल ही में सपना चौधरी के कई गाने एक के बाद एक रिलीज हुए हैं जिन्हें काफी पसंद किया गया.
फैशन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...