सपना चौधरी के पति ने भी घटाया वजन, ट्रांसफॉर्मेशन के बाद हो गए और भी 'हैंडसम'

(Image credit: Instagram/Sapna Choudhary)

फेमस टीवी फेस, डांसर और बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट सपना चौधरी की फैन फॉलोइंग काफी अच्छी है.

(Image credit: Instagram/Sapna Choudhary)

उनके गाने और डांस मूव्स आज भी काफी फेमस हैं जो हर शादी-पार्टी में देखने मिल जाते हैं.

(Image credit: Instagram/Sapna Choudhary)

सपना चौधरी ने कुछ समय पहले अपना वेट लॉस किया था जिसके बाद से उनकी काफी चर्चा हुई थी.

(Image credit: Instagram/Sapna Choudhary)

सपना की तरह उनके हसबैंड वीर साहू ने भी ट्रांसफॉर्मेशन किया था. 

(Image credit: Instagram/Sapna Choudhary)

वेट लॉस के बाद वीर साहू काफी स्लिम हो गए हैं और पहले से अधिक हैंडसम दिखने लगे हैं.

(Image credit: Instagram/Sapna Choudhary)

वीर साहू ने अपने ट्रांसफॉर्मेशन की वीडियो इंस्टाग्राम पर भी शेयर की थी.

(Image credit: Instagram/Sapna Choudhary)

वीर साहू का वजन पहले काफी अधिक हुआ करता था लेकिन अब उन्होंने अपना वजन कम कर लिया है.

(Image credit: Instagram/Sapna Choudhary)

वीर साहू के चेहेरे पर भी फैट दिखता था. उन्हें देखकर लगता था कि उनके शरीर में काफी चर्बी है.

(Image credit: Instagram/Sapna Choudhary)

वीर साहू के ट्रांसफॉर्मेशन के बाद वह काफी लीन हो गए हैं और उनके एब्स भी आ गए हैं. 

(Image credit: Instagram/Sapna Choudhary)

वीर साहू के बारे में अधिक जानकारी तो सामने नहीं आई है लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने हेल्दी डाइट, एक्टिव लाइफस्टाइल और वर्कआउट से अपना वेट लॉस किया है.

(Image credit: Instagram/Sapna Choudhary)