सपना चौधरी का दिलकश एथनिक लुक

By: Ayushi Tyagi Pic Credit: itssapnachoudhary 13th August 2021




सपना ने एक बार फिर अपने एथनिक लुक से इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है.




सिर्फ वेस्टर्न ही नहीं सपना एथनिक ड्रेस में भी फैंस के दिलों को लूट रही हैं.





सपना जिस तरह से सूट सलवार कैरी करती हैं उससे वह फैशन ट्रेंड सेट करती जा रही हैं. 





सूट सलवार के साथ सपना खूबसूरत जूतियां और यूनीक ज्वैलरी पहनना पसंद करती हैं. 







सपना की इंस्टाग्राम पर अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. इंस्टा पर उनके 3.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं.







इस साल सपना को इंडस्ट्री में 15 साल पूरे हो जाएंगे. वह हिंदी फिल्मों और टीवी शोज में काम करना चाहती हैं.









बता दें कि सपना की लोकप्रियता बिग बॉस में आने के बाद से और बढ़ गई है. 


हाल ही में सपना का नया गाना 'फटफटिया' रिलीज हुआ है. वीडियो पर अब तक 34 लाख से अधिक व्यूज हो चुके हैं.

फैशन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...