24 जनवरी, 2022

सारा अली खान के
देसी अंदाज

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान सोशल मीडिया पर अपने लुक्स को लेकर छाई रहती हैं. 

वेस्टर्न ही नहीं एथनिक आउटफिट में भी सारा कमाल की लगती हैं.

उनका  देसी अंदाज फैंस को काफी पसंद आता है. 

इस पिंक लहंगे में सारा सिंपल और काफी खूबसूरत लग रही हैं.

व्हाइट सूट, दुपट्टे और सिल्वर बैंगल्स में सारा की सादगी पर कोई भी फिदा हो जाए.

पिंक साड़ी में सारा कातिलाना अदाएं दिखा रही हैं.

बिना दुपट्टे के ब्लैक चोली और लहंगे में सारा का ये किलर लुक लोगों को खूब पसंद आया.

ये प्रिंटेड अनारकली सूट सारा पर काफी जंच रहा है.

लाइट मेकअप के साथ लहंगे के इस लुक को सारा ने ग्लैमरस तरीके से कैरी किया है.

सारा अक्सर सोशल मीडिया पर अपने वेकेशन के वीडियो शेयर करती हैं.

लाइफस्टाइल की खबरें पढ़ें यहां...