11 January 2023
(Credit: Instagram/Saraalikhan)

सारा अली खान ने बताया किन 2 तरीकों से घटाया था 40 Kg वजन

(Credit: Instagram/Saraalikhan)
(Credit: Instagram/Saraalikhan)

एक्ट्रेस सारा अली खान सिर्फ बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में शामिल हो चुकी हैं.

(Credit: Instagram/Saraalikhan)

सारा अली खान इंडस्ट्री में आने से पहले 96 किलो की हुआ करती थीं.

(Credit: Instagram/Saraalikhan)

सारा को पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम (पीसीओएस) था जिसके कारण उनका वजन बढ़ गया था. 

(Credit: Instagram/Saraalikhan)

Heading 2

सारा ने इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उन्होंने मात्र डेढ़ साल में अपना 40 किलो वजन कम किया था और वह 56 किलो की हो गई थीं.

(Credit: Instagram/Saraalikhan)

सारा कई बार अपनी फिटनेस जर्नी भी शेयर कर चुकी हैं.

(Credit: Instagram/Saraalikhan)

सारा ने कुछ समय पहले बताया था कि उन्होंने 2 बदलाव से अपना वजन कम किया था.

(Credit: Instagram/Saraalikhan)

सारा की पढ़ाई न्यूयार्क से हुई है. वहां उन्हें पिज्जा खाना काफी पसंद था. 

(Credit: Instagram/Saraalikhan)

सारा ने सबसे पहले पिज्जा की जगह सलाद खाना शुरू किया था जिससे एक्स्ट्रा कैलोरी कम हुईं.

(Credit: Instagram/Saraalikhan)

वर्कआउट रिजीम में फंक्शनल ट्रेनिंग, वेट ट्रेनिंग, बॉक्सिंग और साइकिलिंग शामिल की थी.

(Credit: Instagram/Saraalikhan)

बस इन दो तरीकों से सारा को वजन कम करने में काफी मदद मिली थी.

(Credit: Instagram/Saraalikhan)

फिर कुछ समय बाद सारा ने प्रोफेशनल फिटनस कोच के अंडर रहकर अपनी डाइट तैयार की और मसल्स को टोन किया.

(Credit: Instagram/Saraalikhan)