छोले भटूरे खाकर भी ऐसे फिट रहती हैं सारा अली खान, 40 किलो घटाया था वजन 

सारा अली खान सोशल मीडिया पर फूड लव को लेकर काफी मशहूर हैं

Pic Credit: Getty Images

चीट डे में सारा जमकर खाती हैं और अपने फैंस के लिए फूड डायरी शेयर करती हैं

Pic Credit: Getty Images

हाल ही में सारा ने अपने दो फेवरेट आइटम्स को फैंस के साथ शेयर किया था

Pic Credit: Getty Images

मशरूम और रॉकेट लीव्स की टॉपिंग से बना पिज्जा और इटैलियन कॉफी फ्लेवर्ड टिरामिसु सारा को बहुत पसंद है

Pic Credit: Getty Images

सारा अली खान को क्लासिक फ्रैंच पेस्ट्री भी बहुत पसंद है. इसे वो शहद और बटर के साथ खाती हैं

Pic Credit: Getty Images

सारा को ब्लैंड की गई कॉफी भी खूब पसंद है. मूड फ्रेश करने के लिए सारा रोज सुबह कॉफी पीती हैं

Pic Credit: IG

श्रिंप्स भी सारा की फेवरेट लिस्ट में शुमार हैं. श्रिंप्स को एशियन प्लेट की शान कहा जाता है

Pic Credit: Getty Images

सारा छोले भटूरे डिश को खूब पसंद करती हैं. सारा दिल्ली वाले छोले भटूरे को सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं

Pic Credit: Getty Images

कोलंबिया में स्टडी के दौरान सारा का वजन 96 किलो था. डेढ़ साल में सारा ने 40 किलो वजन घटा लिया था

Pic Credit: Getty Images