एक्ट्रेस सारा अली खान को घूमने-फिरने का बहुत शौक है. मौका मिलते ही वो छुट्टियों पर निकल जाती हैं.
सारा इस समय तुर्की में हैं और दोस्तों संग अपना वेकेशन एंजॉय कर रही हैं.
दोस्तों के साथ वेकेशन की तस्वीरें सारा ने फैंस के साथ शेयर की हैं.
सारा बोस्फोरस स्ट्रेट, हागिया सोफिया ग्रैंड मस्जिद, सुलेमानिये कैमी और ब्लू मस्जिद भी पहुंचीं.
इस ट्रिप में सारा तुर्की की ऐतिहासिक प्रसिद्ध जगहों पर घूमती दिखाई दे रही हैं.
सारा अपने दोस्तों, भाई या फिर मां के साथ अक्सर ही घूमने निकल पड़ती हैं.
हाल ही में कश्मीर वेकेशन पर गईं सारा की फोटोज वायरल हुई थीं.
उन्होंने कश्मीर की खूबसूरत वादियों में ट्रेकिंग भी की थी.
घूमने के अलावा सारा को खाने-पीने का भी बहुत शौक है. वो जहां भी जाती हैं नई-नई चीजें ट्राई करती हैं.
वीडियो में अपने अलग अंदाज से सारा दर्शकों का दिल जीत लेती हैं.