सारा अली खान ने 2 हफ्ते में कम किया बैली फैट, खुद बताया तरीका!

9 Nov 2023

Credit: Instagram

40 किलो वजन घटाने वाली सारा अली खान अब बॉलीवुड की फिटेस्ट एक्ट्रेस की लिस्ट में आती हैं.

40 किलो घटाया था वजन

Credit: Instagram

सारा ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर बताया कि उन्होंने 2 हफ्ते में कैसे बैली फैट कम किया है.

2 हफ्ते में घटाया बैली फैट

Credit: Instagram

जैसा कि सब जानते हैं सारा पीसीओडी से जूझ रही थीं लेकिन उन्होंने फिर भी अपना वेट लॉस कर लिया.

Credit: Instagram

सारा ने अपना बैली फैट कम करने के लिए कुछ कार्डियो एक्सरसाइज कीं. जिसमें वॉकिंग, साइकिलिंग, ट्रेडमिल रनिंग भी शामिल था.

Credit: Instagram

कार्डियो से उन्हें एक्स्ट्रा कैलोरी बर्न करने में मदद मिली और वजन भी कम हुआ.

Credit: Instagram

सारा ने कोर की स्ट्रेंथ बढ़ाने और एक्स्ट्रा फैट हटाने के लिए पिलाटीज एक्सरसाइज और स्ट्रेंथ ट्रेनिंग की.

Credit: Instagram

सारा ने वर्कआउट में मन लगाने के लिए एनर्टेजिट गाने भी सुने इससे उन्हें फोकस करने में काफी मदद मिली.

Credit: Instagram

सारा ने बैलेंसिग एक्सरसाइज के साथ योग भी किया जिससे उन्हें स्ट्रेस फ्री रहने में काफी मदद मिली.

Credit: Instagram

सारा ने अपनी डाइट पर भी थोड़ा और ध्यान दिया. फाइबर और प्रोटीन वाली चीजों का इंटेक बढ़ाया जिससे उन्हें काफी मदद मिली.

Credit: Instagram