100 साल के अंकल जैक ने बताए लंबी उम्र पाने का राज, आप भी कर सकते हैं फॉलो

27 Oct 2023

Credit: Ask Uncle Jack

द्वितीय विश्व युद्ध में लड़ाई लड़ने वाले एक शख्स की उम्र 100 साल हो गई है. उन्होंने एक बुक लिखी है जिसमें उन्होंने अपनी लंबी लाइफ के बारे में कुछ चीजें बताई हैं. 

100 साल उम्र का राज

Credit: Ask Uncle Jack

100 साल के इस शख्स का नाम जैक वान नॉर्डहेम (Jack Van Nordheim) है जो आस्क अंकल जैक नाम से सोशल मीडिया पेज चलाते हैं.

अंकल जैक नाम से फेमस

Credit: Ask Uncle Jack

दक्षिणी कैलिफोर्निया में रहने वाले जैक वान नॉर्डहेम ने 31 जुलाई 2023 को को लॉस एंजिल्स चिड़ियाघर में अपना 100वां जन्मदिन मनाया था.

100वां जन्मदिन मनाया

Credit: Ask Uncle Jack

तो आइए जैक वान की वो 5 बातें जान लेते हैं जिससे उन्हें 100 साल की लंबी उम्र और हैप्पी लाइफ मिली.

Credit: Ask Uncle Jack

अंकल जैक दिन में दो या उससे अधिक बार डार्क चॉकलेट खाते हैं. अधिक चीनी खाना हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, लेकिन मध्यम मात्रा में डार्क चॉकलेट का सेवन बेहतर हृदय स्वास्थ्य जैसे लाभों से जुड़ा हुआ है.

डार्क चॉकलेट

Credit: Pixabay

अंकल जैक चीनी की जगह शहद खाते हैं. कॉफी में नेचुरल स्वीटनर मिलाते हैं. ब्लू जोन के अन्य लोग भी बिना प्रोसेस किया हुआ प्राकृतिक शहद खाते हैं जो कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद कर सकता है.

शहद का प्रयोग

Credit: Pixabay

अंकल जैक स्मार्टफोन से दूर रहते हैं क्योंकि उनका मानना है कि मोबाइल चलाने से ज्यादा बाहर टाइम बिताने से मेंटल हेल्थ इम्प्रूव होती है और आप खुश रहते हैं. वह लोगों को बाहर जाकर घूमने की सलाह देते हैं. 

स्मार्टफोन से रहते हैं दूर

Credit: Pixabay

अंकल जैक घर से बाहर एक्सरसाइज या एक्टिविटी करना भी पसंद करते हैं. इसमें रनिंग, साइकिलिंग, वॉकिंग, जंपिंग-जैक्स, स्विमिंग शामिल होते हैं.

आउटडोर एक्टिविटी करते हैं

Credit: Pixabay

अंकल जैक को हमेशा से ही प्रकृति से प्यार रहा है. उन्हें गार्डनिंग और जानवरों से काफी प्यार रहा ह. वह अपना जन्मदिन भी चिड़ियाघर में जाकर मनाते हैं. उनका मानना है कि प्रकृति से हर इंसान को जुड़े रहना चाहिए.

प्रकृति के पास रहते हैं

Credit: Pixabay

अंकल जैक ने आज तक फास्ट फूड नहीं खाया है. वह हमेशा घर पर बना खाना ही खाते हैं. उबला हुआ चिकन और नूडल्स खाते हैं. वह आज भी घर में ही खाना बनाकर खाते हैं ना कि बाहर  होटल्स में.

अच्छा खाना

Credit: Pixabay

अंकल जैक ने बताया कि वह काफी कम मात्रा में बीयर या वाइन पीते हैं लेकिन विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, शराब की कोई सुरक्षित मात्रा नहीं है जो आपके स्वास्थ्य को प्रभावित न करे.

कम मात्रा में बीयर

Credit: Pixabay