Credit: Instagram
यदि किसी की उम्र 100 साल से अधिक है तो यह माना जा सकता है कि उसके पास कुछ हेल्थ टिप्स जरूर होंगे या फिर वो अपनी लाइफस्टाइल कैसे जी रहा है, यह भी काफी खास होगा.
Credit: Instagram
ऐसी ही एक महिला हैं डॉ. ग्लेडिस मैकगैरी. इनकी उम्र 103 साल है. वह अभी भी काफी एक्टिव हैं.
Credit: Instagram
डॉ. ग्लेडिस ने 'द वेल-लिव्ड लाइफ: ए 103-ईयर-ओल्ड डॉक्टर्स सिक्स सीक्रेट्स टू हेल्थ एंड हैप्पीनेस एट एवरी एज' बुक लिखी है और उन्होंने उसमें लंबा जीवन जीने के सीक्रेट बताए हैं.
Credit: Instagram
तो आइए जानते हैं डॉ. ग्लेडिस मैकगैरी की लंबी उम्र का राज क्या है, जिसे कोई भी अपना सकता है.
Credit: Instagram
डॉ. ग्लेडिस का कहना है, हममें से हर किसी को कुछ न कुछ सीखने, आगे बढ़ने और अपनी क्वालिटी को निखारने का काम करना चाहिए. इससे आप क्रिएटिव फील्ड में रहते हैं.
Credit: Instagram
डॉ. ग्लेडिस का कहना है, हममें से हर किसी को कुछ न कुछ सीखने, आगे बढ़ने और अपनी क्वालिटी को निखारने का काम करना चाहिए. इससे आप क्रिएटिव फील्ड में रहते हैं.
Credit: Instagram
एक स्टडी के मुताबिक, दुनिया में हर दो में से एक व्यक्ति डिप्रेशन का शिकार है और उन लोगों में सेल्फ लव की काफी कमी है. इसलिए पहले अपने से प्यार करना सीखें.
Credit: Instagram
डॉ. मैकगैरी के मुताबिक, अपनी एनर्जी को उस चीज पर लगाना जो हमें खुशी देती है, कोई मुश्किल काम नहीं है. जब हम जीवन को इस तरह से जीते हैं, तो हम वास्तव में जी रहे होते हैं.
Credit: Instagram
प्लांट वाली डाइट और पानी पीते रहना भी लंबी उम्र पाने में मदद कर सकता है.
Credit: Instagram