100 साल से अधिक जीने वाले लोगों में होती हैं ये 5 आदतें, आप भी अपनाएं

28 Nov 2023

Credit: Instagram

वैज्ञानिक लगातार उन क्षेत्रों में रिसर्च कर रहे हैं जहां के लोग सौ साल से अधिक जीते हैं. वैज्ञानिक उन लोगों की आदतों का पता लगा रहे हैं.

आदतों का लगाया पता

Credit: Instagram

स्पेन के मैड्रिड के कॉम्प्लूटेंस विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने 19 स्पेनिश लोग जिनकी उम्र 100 साल से अधिक थी उनसे बात की.

19 लोगों पर रिसर्च

Credit: Instagram

इन 19 लोगों की उम्र 100 से 107 के बीच थी और उनमें डिमेंशिया या याददाश्त कमजोरी वाला कोई लक्षण नहीं था. वे रोजाना की एक्टिविटी आराम से कर सकते थे.

Credit: Instagram

एक्टिव थे लोग

जर्नल ऑफ हैप्पीनेस स्टडीज में 8 नवंबर को पब्लिश हुई स्टडी में वो 8 लक्षण बताए गए हैं जो वैज्ञानिकों ने उन लोगों में से खोजे हैं.

8 नवंबर को हुई पब्लिश

Credit: Instagram

वैज्ञानिकों का कहना है कि वे लोग हमेशा एक्टिव बने रहते हैं. काफी कम आराम करते हैं. यह उनकी लाइफस्टाइल का हिस्सा है. एक हालिया रिसर्च में सामने आया है कि रोजाना अतिरिक्त 500 कदम चलने से भी आपको लंबी उम्र पाई जा सकती है.

एक्टिव बने रहे

Credit: Instagram

ब्लू जोन के लोग जिम्मेदारी निभाने से पीछे नहीं हटते. भले ही वह परिवार की हो या फिर बच्चों की. वे लोग जिम्मेदारियों को भी खुशी-खुशी निभाते थे.

जिम्मेदारी निभाना

Credit: Instagram

अगर आपमें अधिक उम्र तक भी कुछ ना कुछ सीखने और सिखाने की कला है तो भी आप लंबी उम्र जी सकते हैं. 

जिज्ञासु बनें

Credit: Instagram

आपको जो मिला है, जितना मिला है, उसका आभार जताएं. जो आपके पास नहीं है उसका दुख ना बनाएं बल्कि जो मिला है उसका आभार जताएं.

जो मिला है उसका आभार जताएं

Credit: Instagram

कई बार कुछ काम करना संभव नहीं हो पाता. ऐसे में उम्मीद ना तोड़ों बल्कि पॉजिटिव रहकर उम्मीद बनाए रखें.

उम्मीद बनाए रखें

Credit: Instagram