आर्मी की नौकरी छोड़ बॉडीबिल्डर बना था 'जवान' का ये एक्टर, इस डाइट से बनाई धांसू बॉडी

9 September 2023

By: Mradul Singh Rajpoot

शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' रिलीज हो चुकी है. इस मूवी में पूर्व आर्मी सोल्जर सांगे त्शेल्ट्रिम (Sangay Tsheltrim) भी नजर आए हैं.

पूर्व आर्मी जवान

सांगे त्शेल्ट्रिम भूटान की आर्मी का हिस्सा थे. वह आर्मी छोड़कर एथलीट बने और उसके बाद बॉडीबिल्डिंग में कई खिताब जीते.

बॉडी बिल्डिंग में जीते खिताब

Credi: Instagram

दरअसल, सेना में अपने कार्यकाल के समय सांगे को फिटनेस का जुनून सवार हो गया था. इस कारण उन्होंने बॉडीबिल्डिंग में अपना करियर बनाया था. फिर इसके बाद भूटान सशस्त्र बल से भी इस्तीफा दे दिया था.

Credi: Instagram

बॉडीबिल्डिंग में सांगे ने मिस्टर भूटान और मिस्टर एशिया जैसे खिताब भी हासिल किए.

Credi: Instagram

सांगे त्शेल्ट्रिम की फिटनेस कमाल की है. उनकी मस्कुलर बॉडी देख अच्छे-अच्छों के पसीने छूट जाते हैं.

Credi: Instagram

सांगे त्शेल्ट्रिम की फिटनेस का सीक्रेट है कि वह करीब 20 साल से एक्सरसाइज कर रहे हैं.

Credi: Instagram

सांगे ने एक वीडियो में बताया था, 'मैं सुबह उठकर नाश्ते में ओट्स और अंडे से बना ऑमलेट लेता हूं. इसके साथ ही एक ग्रीन टी लेता हूं.'

Credi: Instagram

इसके बाद सांगे जिम जाकर हैवी वर्कआउट करते हैं. जिसमें रोजाना 2 बॉडी पार्ट शामिल होते हैं. जिम के बाद सुबह 9 बजे बनाना शेक पीते हैं जिसमें बादाम, काजू, व्हे प्रोटीन पाउडर होता है.

Credi: Instagram

सांगे दोपहर के लंच में चिकन ब्रेस्ट और 250 ग्राम ब्राउन राइस लेते हैं. साथ ही ग्रीन सब्जियां भी खाते हैं.

Credi: Instagram

सांगे दोपहर के लंच में चिकन ब्रेस्ट और 250 ग्राम ब्राउन राइस लेते हैं. साथ ही ग्रीन सब्जियां भी खाते हैं.

Credi: Instagram

शाम को 250 ग्राम ब्राउन राइस के साथ सैल्मन मछली लेते हैं. इसके बाद एग व्हाइट का बना ऑमलेट लेते हैं और फिर कार्डियो करने जाते हैं.

Credi: Instagram

शाम को 250 ग्राम ब्राउन राइस के साथ सैल्मन मछली लेते हैं. इसके बाद एग व्हाइट का बना ऑमलेट लेते हैं और फिर कार्डियो करने जाते हैं. जिम से आकर रात में मछली और हरी सब्जियां खाते हैं. 

Credi: Instagram