PC: Shahrukh khan Instagram
शाहरुख खान बॉलीवुड के ही नहीं बल्कि अपने फैन्स के दिलों पर भी राज करते हैं.
PC: Shahrukh khan Instagram
लोग उनकी एक्टिंग और लुक्स के साथ ही उनके फिटनेस के भी फैन हैं.
PC: Shahrukh khan Instagram
इस उम्र में भी बेहद फिट और एक्टिव रहते हैं. वो अपनी फिटनेस और अपने काम के प्रति बेहद जुनूनी हैं.
PC: Shahrukh khan Instagram
शाहरुख खान की सफलता के पीछे उनकी कड़ी मेहनत शामिल है जिसके लिए वो अपनी नींद, आराम और खाने-पीने का भी सैक्रिफाइस करते हैं.
PC: Shahrukh khan Instagram
शाहरुख ने हाल ही में 'द गार्डियन' को एक इंटरव्यू में बताया कि वो सुबह 5 बजे सोते हैं लेकिन 9 या 10 बजे तक जाग जाते हैं.
PC: Shahrukh khan Instagram
इतना ही नहीं, शाहरुख कहते हैं कि वो काम से रात को 2 बजे के आसपास पहुंचते हैं और सोने से पहले कसरत भी करते हैं.
PC: Shahrukh khan Instagram
उन्होंने कहा, 'मैं सुबह पांच बजे सोता हूं. जब अमेरिकी एक्टर मार्क वाह्लबर्ग उठते हैं तो मैं सोता हूं. अगर मैं शूटिंग कर रहा हूं तो मैं लगभग नौ या 10 बजे उठता हूं और फिर काम पर जाता हूं. मैं रात को 2 बजे तक काम से वापस घर आता हूं. मैं फिर नहाता हूं और सोने से पहले कसरत करता हूं.
PC: Shahrukh khan Instagram
उन्होंने कहा, 'कोविड के दौरान कुछ और करने को नहीं था और मैं सभी से कह रहा था कि इटैलियन खाना बनाना सीखो और कसरत करो. मैं कसरत कर रहा था. मैंने बॉडी बनाई. चार साल बाद लोगों को मेरी याद आने लगी क्योंकि इससे पहले मैं हर किसी के सामने बहुत ज्यादा रहता था.'
PC: Shahrukh khan Instagram