क्या है इस पाकिस्तानी एक्ट्रेस की खूबसूरती का राज? बचपन से ही करती हैं ये काम

क्या है इस पाकिस्तानी एक्ट्रेस की खूबसूरती का राज? बचपन से ही करती हैं ये काम

पाकिस्तान की मशहूर एक्ट्रेस माहिरा खान की खूबसूरती के चर्चे केवल पाकिस्तान में ही नहीं बल्कि भारत में भी होते हैं.

माहिरा भारत में उस वक्त और ज्यादा मशहूर हो गईं जब उन्होंने शाहरुख खान के साथ फिल्म 'रईस' में काम किया.

माहिरा की स्किन काफी ग्लोइंग और हेल्दी है जिसका सीक्रेट उन्होंने कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में रिवील किया था.

माहिरा ने बताया था, 'जब मैं छोटी थी तब हमें चेहरे पर मेकअप लगाने की मनाही थी. मैं मां से कहती कि मां ये क्या है...लगाने दो ना.'

पाक एक्ट्रेस ने आगे बताया, 'मेकअप के सामान के बारे में जब मैं पूछती तो मेरी मां कहती थीं, पता है तुम्हारे चेहरे के लिए सबसे अच्छा क्या है? शहद में थोड़ा सा नींबू मिलाकर चेहरे पर लगाओ....और मैं अब तक इस पेस्ट को चेहरे पर लगाती हूं.'

माहिरा ने कहा कि शहद और नींबू का पेस्ट चेहरे पर चमत्कार करता है और स्किन काफी खूबसूरत हो जाती है. उन्होंने कहा कि टीनएज से ही वो इस पेस्ट को चेहरे पर लगाती आई हैं.

शहद और नींबू के स्किन पर फायदों की बात करें तो शहद में एंटिबैक्टिरियल गुण पाए जाते हैं. इसे लगाने से पिंपल्स और दाग धब्बों की समस्या से छुटकारा मिलता है.

वहीं, नींबू में एंटिऑक्सिडेंट गुण पाए जाते हैं जो त्वचा को जवां बनाए रखने में मदद करते हैं. ऑयली स्किन के लिए नींबू बेहद अच्छा माना जाता है.

नींबू में एसिड पाया जाता है जो प्राकृतिक रूप से त्वचा के सांवलेपन को कम करता है. इसे लगाने से चेहरे के दाग-धब्बों से भी राहत मिलती है.

लेकिन नींबू लगाने से कई लोगों की स्किन पर खुजली, जलन जैसी दिक्कतें पैदा हो सकती हैं, इसलिए किसी त्वचा रोग विशेषज्ञ से बात करने के बाद ही इस पेस्ट को चेहरे पर लगाने का निर्णय लें.