इस डाइट और रूटीन से फिगर मेंटेंन रखती हैं शाहरुख की लाडली

by- Shoaib Rana

फिटनेस के मामले में पिता शाहरुख खान से बिल्कुल भी पीछे नहीं हैं सुहाना खाना 

बॉडी फिटनेस बनाए रखने के लिए जिम में खूब पसीना बहाती हैं शाहरुख की लाडली सुहाना खान 


जिम से बाहर निकलते हुए कई बार स्पॉट की गई हैं सुहाना, लुक भी होता है एकदम अलग

योगा भी है सुपरस्टार किड सुहाना खान की फिटनेस का राज, करना जानती हैं कई मुश्किल आसन

सुहाना के योग गुरु ने कहा था कि सुहाना नई चीजों को सीखने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं

फिटनेस बनाए रखने के लिए डाइट का भी खास ध्यान रखती हैं सुहाना खान 


डेली रूटीन लाइफ में वो हेल्दी चीजों पर करती हैं फोकस, घर पर बना खाना है पसंद

खाने में अक्सर दाल, सब्जी, चिकन और फिश को शामिल करती हैं सुहाना

सुहाना की हेल्दी खाने और एक्सरसाइज की आदत से ही बनी रहती हैं उनकी हॉटनेस