फिटनेस के मामले में पिता शाहरुख खान से बिल्कुल भी पीछे नहीं हैं सुहाना खाना
बॉडी फिटनेस बनाए रखने के लिए जिम में खूब पसीना बहाती हैं शाहरुख की लाडली सुहाना खान
जिम से बाहर निकलते हुए कई बार स्पॉट की गई हैं सुहाना, लुक भी होता है एकदम अलग
योगा भी है सुपरस्टार किड सुहाना खान की फिटनेस का राज, करना जानती हैं कई मुश्किल आसन
सुहाना के योग गुरु ने कहा था कि सुहाना नई चीजों को सीखने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं
फिटनेस बनाए रखने के लिए डाइट का भी खास ध्यान रखती हैं सुहाना खान
डेली रूटीन लाइफ में वो हेल्दी चीजों पर करती हैं फोकस, घर पर बना खाना है पसंद
खाने में अक्सर दाल, सब्जी, चिकन और फिश को शामिल करती हैं सुहाना
सुहाना की हेल्दी खाने और एक्सरसाइज की आदत से ही बनी रहती हैं उनकी हॉटनेस