39 की उम्र में 29 की लगती है ये एक्ट्रेस, फिट रहने के लिए रोज करती हैं ये एक काम

बॉलीवुड एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा अपनी एक्टिंग के साथ-साथ फिटनेस के लिए भी जानी जाती हैं. फिल्म 'जवान' में एक्ट्रेस के किरदार को खूब सराहा गया था.

Credit: iridhidogra

बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही फिल्म जवान में एक्ट्रेस शाहरुख खान की 'मां' के किरदार में थीं. एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा, शाहरुख खान से 19 साल छोटी हैं.

Credit: iridhidogra

एक्ट्रेस 'जवान' फिल्म के अलावा टाइगर-3, लकड़बग्घा और विस्फोट फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं. 'असुर' वेब सीरीज में भी रिद्धि के काम को खूब सराहा गया था.

Credit: iridhidogra

39 साल की रिद्धि डोगरा खुद को फिट रखने के लिए अपने वर्कआउट रूटीन को स्ट्रिक्टली फॉलो करती हैं.

Credit: iridhidogra

रिपोर्ट के मुताबिक, रिद्धि डोगरा रोजाना 45 मिनट वर्कआउट करती हैं. इस वर्कआउट में कार्डियो और वेट ट्रेनिंग भी शामिल है.

Credit: iridhidogra

एक्ट्रेस खुद को फिट रखने के लिए जिम में जमकर पसीना बहाती हैं. इसके अलावा, रिद्धि योग और पिलाटेज भी करती हैं.

Credit: iridhidogra

एक इंटरव्यू में रिद्धि ने कहा था कि उन्हें डांस करना पसंद है. एक्ट्रेस का कहना है कि वह शूटिंग के दौरान भी वर्कआउट करना नहीं भूलती हैं. वह शूटिंग के हिसाब से अपना वर्कआउट प्लान बनाती हैं.

Credit: iridhidogra

रिद्धि डोगरा एक बार में खाने के बजाय थोड़ा-थोड़ा खाना पसंद करती हैं. इससे फैट भी तेजी से बर्न होता है और मेटाबॉलिज्म पावर भी मजबूत होती है.

Credit: iridhidogra