पठान में दिखीं डिंपल कपाड़िया, जानें 65 साल में भी उनके खूबसूरत बालों का राज

डिंपल कपाड़िया बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकाराओं में से एक हैं.

डिंपल कपाड़िया को शाहरुख खान के साथ फिल्म पठान में भी देखा गया है.

65 साल की डिंपल कपाड़िया को अपने खूबसूरत और घने बालों के लिए भी जाना जाता है.

डिंपल कपाड़िया ने एक इंटरव्यू में अपने खूबसूरत बालों का राज शेयर किया था.

उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि बचपन में मैं अपने बालों पर तेल लगाकर दो चोटी बनाकर स्कूल जाया करती थी. तेल लगाने की इस आदत के कारण मेरे बाल काफी सही हुए क्योंकि बचपन से ही मेरे बाल काफी मोटे थे. 

डिंपल ने बताया कि 1984 में वह फिल्म सागर की शूटिंग के दौरान उन्होंने बालों में बीयर का इस्तेमाल किया था. उन्होंने कहा बीयर एक काफी अच्छा कंडीशनर है. 

डिंपल ने बताया कि बालों के लिए प्याज का रस काफी फायदेमंद होता है लेकिन आप इसके तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

डिंपल ने बताया, मैं रात में बालों में तेल लगातर छोड़ देती हूं और अगले दिन अंडे और और केले को मिक्स करके हेयरमास्क लगाकर उसे 10 से 30 मिनट रहने देती हूं फिर गुनगुने पानी से धो लेती हूं. 

डिंपल ने बताया हम बचपन में कोस्टल एरिया में रहते थे इस वजह से बहुत ज्यादा मछली खाया करते थे जिसका असर मेरे बालों पर भी दिखा. 

डिंपल ने सुझाव देते हुए कहा कि बालों की ग्रोथ के लिए प्रोटीनयुक्त डाइट, बैलेंस मील और सीड्स-नट्स का सेवन करना चाहिए.