शनाया जैसी फिट और टोन्ड बॉडी के लिए रोजाना करें बस ये काम

बी टाउन के फेमस स्टार किड्स में से एक शनाया कपूर अपनी फिटनेस को लेकर आए दिन चर्चाओं में रहती हैं.

शनाया कपूर

Credit: shanayakapoor02

शनाया कपूर बॉलीवुड एक्टर संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी हैं. फैंस शनाया के स्टाइल, फिगर और फिटनेस को काफी पसंद करते हैं.

Credit: shanayakapoor02

शनाया अक्सर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वर्कआउट और एक्सरसाइज करते हुए वीडियो और तस्वीरें शेयर करती हैं.

Credit: shanayakapoor02

खुद को फिट रखने के लिए शनाया हेल्दी डाइट और वर्कआउट को प्राथमिकता देती हैं. वेट लिफ्टिंग से लेकर कार्डियो और पिलाटे एक्सरसाइज करती हैं.

Credit: shanayakapoor02

वहीं, टोन्ड बेली के लिए शनाया बेली डांस करती हैं. शनाया की बेली डांस इंस्ट्रक्टर के मुताबिक, बेली डांस कोर मसल्स को भी मजबूत करता है.

Credit: shanayakapoor02

पिलाटे एक लो इंटेसिटी वाली एक्सरसाइज है जो मांसपेशियों को मजबूत करता है. इससे बॉडी मजबूत और टोन्ड होती है.

Credit: shanayakapoor02

टोन्ड बॉडी और शेप्ड लेग्स के लिए शनाया रेगुलर वर्कआउट करती हैं. लेग पुलडाउन एक्सरसाइज बैक को मजबूत और वी-आकार देने में मदद करती है.

Credit: shanayakapoor02

पुल अप एक्सरसाइज एक बॉडी वेट एक्सरसाइज है. इस एक्सरसाइज को करते समय इसका ध्यान रखें कि पेट टाइट रखें और कंधे बाहर की ओर रहें.

Credit: shanayakapoor02

इसके अलावा खुद को फिट रखने के लिए शनाया ड्रांस, स्ट्रेचिंग, स्वीमिंग, जॉगिंग और रनिंग भी करती है. शनाया जैसी बॉडी पाने के लिए आप भी अपने वर्कआउट में बदलाव कर सकते हैं.

Credit: shanayakapoor02