पानी की कमी होने पर आपका शरीर देता है ये संकेत, इग्नोर करना पड़ सकता है भारी 

PC: Getty Imags

हम सभी यह जानते हैं कि पानी हमारे स्वास्थ्य के लिए बेहद जरूरी है.

PC: Getty Imags

भरपूर मात्रा में पानी पीने से शरीर स्वस्थ रहता है और उसे बीमारियों से लड़ने की ताकत मिलती है.

PC: Getty Imags

डॉक्टरों के अनुसार महिलाओं को दिन में कम से कम 2.7 लीटर और पुरुषों को 3.7 लीटर जरूर पानी पीना चाहिए.

PC: Getty Imags

कई बार हम कम मात्रा में पानी पीते हैं जिससे हमारे शरीर में परेशानियां शुरू हो जाती हैं.

PC: Getty Imags

पानी की कमी से कई छोटी से लेकर बड़ी बीमारियां शरीर को घेर लेती हैं.

PC: Getty Imags

पानी की कमी से अक्सर लोगों को कब्ज की बीमारी हो जाती है जो आगे चलकर काफी गंभीर रूप भी ले सकती है.

PC: Getty Imags

अगर आपका ब्लडप्रेशर बार-बार लो होता है तो यह पानी की कमी का संकेत हो सकता है. 

PC: Getty Imags

अक्सर होने वाला आलस, थकान और कमजोरी भी पानी की कमी का संकेत है.

PC: Getty Imags

पानी की कमी से किडनी पर बुरा असर पड़ता है. इससे पथरी का खतरा भी बढ़ता है.

PC: Getty Imags

अगर आपको बिना किसी वजह बार-बार भूख लगती है तो ऐसा पानी की कमी की वजह से भी हो सकता है.

PC: Getty Imags

यूरीन का पीलापन भी पानी की कमी का संकेत हो सकता है जिसे भूलकर भी इग्नोर नहीं करना चाहिए.

PC: Getty Imags