पानी की कमी होने पर आपका शरीर देता है ये संकेत, इग्नोर करना पड़ सकता है भारी
PC: Getty Imags
हम सभी यह जानते हैं कि पानी हमारे स्वास्थ्य के लिए बेहद जरूरी है.
PC: Getty Imags
भरपूर मात्रा में पानी पीने से शरीर स्वस्थ रहता है और उसे बीमारियों से लड़ने की ताकत मिलती है.
PC: Getty Imags
डॉक्टरों के अनुसार महिलाओं को दिन में कम से कम 2.7 लीटर और पुरुषों को 3.7 लीटर जरूर पानी पीना चाहिए.
PC: Getty Imags
कई बार हम कम मात्रा में पानी पीते हैं जिससे हमारे शरीर में परेशानियां शुरू हो जाती हैं.
PC: Getty Imags
पानी की कमी से कई छोटी से लेकर बड़ी बीमारियां शरीर को घेर लेती हैं.
PC: Getty Imags
पानी की कमी से अक्सर लोगों को कब्ज की बीमारी हो जाती है जो आगे चलकर काफी गंभीर रूप भी ले सकती है.
PC: Getty Imags
अगर आपका ब्लडप्रेशर बार-बार लो होता है तो यह पानी की कमी का संकेत हो सकता है.
PC: Getty Imags
अक्सर होने वाला आलस, थकान और कमजोरी भी पानी की कमी का संकेत है.
PC: Getty Imags
पानी की कमी से किडनी पर बुरा असर पड़ता है. इससे पथरी का खतरा भी बढ़ता है.
PC: Getty Imags
अगर आपको बिना किसी वजह बार-बार भूख लगती है तो ऐसा पानी की कमी की वजह से भी हो सकता है.
PC: Getty Imags
यूरीन का पीलापन भी पानी की कमी का संकेत हो सकता है जिसे भूलकर भी इग्नोर नहीं करना चाहिए.
PC: Getty Imags
ये भी देखें
वजन घटाना है तो चिया सीड्स के पानी में मिलाकर पिएं ये एक चीज, मिलेंगे और भी फायदे
105 किलो की लड़की ने घटाया 52 किलो वजन, इन 5 चीजों से घटा ली कोने-कोने की चर्बी
रोज खाएं पानी में भीगा हुआ ये एक ड्राई फ्रूट, चेहरे पर आ रहा बुढ़ापा भागेगा दूर
शकरकंद खाकर घटाया 45 Kg वजन, लड़की ने बताई सुबह से रात तक की डाइट