4 January 2023 By: Mradul Singh Rajpoot

करोड़ों के घर में रहते हैं 'शॉर्क टैंक' जज अनुपम मित्तल, अंदर से दिखता है ऐसा

Shaadi.com के माल‍िक अनुपम म‍ित्‍तल 'शार्क टैंक इंडिया सीजन 2' के फेमस जज हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

(Credit: Instagram/anupammittal)

रिपोर्ट के मुताबिक, अनुपम म‍ित्‍तल की नेटवर्थ 185 करोड़ रुपये है.

Pic Credit: urf7i/instagram

(Credit: Instagram/anupammittal)

अनुपम म‍ित्‍तल अपनी वाइफ आंचल और बेटी के साथ साउथ मुंबई के लग्जरी बंगले में रहते हैं.

Pic Credit: urf7i/instagram

(Credit: Instagram/anupammittal)

अनुपम का घर साउथ मुंबई के मेहर-नाज (हाउसिंग सोसाइटी) में है.

Pic Credit: urf7i/instagram

(Credit: Instagram/anupammittal)

Housing.com के अनुसार, साउथ मुंबई की बिल्डिंग्स में संपत्ति की कीमत औसतन 48,000 रुपये / वर्ग फीट है. यानी अनुपम के घर की कीमत 15 करोड़ से ऊपर हो सकती है.

Pic Credit: urf7i/instagram

(Credit: Instagram/anupammittal)

अनुपम-आंचल अपनी फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर करते हैं जिसमें उनके लग्जरी घर की झलक दिखती है.

Pic Credit: urf7i/instagram

(Credit: Instagram/anupammittal)

रिपोर्ट के मुताबिक, अनुपम के घर का इंटीरियर काफी लग्जरी है.

Pic Credit: urf7i/instagram

(Credit: Instagram/anupammittal)

बंगले में शाही फिनिश वाले सोफे लगे हुए हैं जो काफी शोअर लुक देते हैं.

Pic Credit: urf7i/instagram

(Credit: Instagram/anupammittal)

बंगले की दीवारों पर डिजाइनर पेंटिंग और वॉलपेपर लगे हुए हैं जो उसकी सुंदरता को और बढ़ा देते हैं.

Pic Credit: urf7i/instagram

(Credit: Instagram/anupammittal)

घर के हॉल में कांच के बड़े-बड़े गेट लगे हुए हैं जिन पर डिजाइनर पर्दे लगे हुए  हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

(Credit: Instagram/anupammittal)

घर के डेक एरिया में लकड़ी का फर्श है जो काफी अट्रैक्टिव लगता है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

(Credit: Instagram/anupammittal)

घर की बालकनी से अरब सागर का सुंदर दृश्य भी दिखता है.

Pic Credit: urf7i/instagram

(Credit: Instagram/anupammittal)

अनुपम के घर के घर में विदेशी पेड़ भी लगे हुए हैं जिनकी शाखाएं छत तक आती हैं.

Pic Credit: urf7i/instagram

(Credit: Instagram/anupammittal)

पार्टी या त्योहार के सीजन में दोनों अपने घर को काफी अच्छे से डेकोरेट कराते हैं जिससे बंगले की सुंदरता और बढ़ जाती है.

Pic Credit: urf7i/instagram

(Credit: Instagram/anupammittal)