17 February, 2022

अशनीर ग्रोवर का करोड़ों का घर, अंदर से दिखता है ऐसा

(Image credit: Instagram/ashneer.grover)

रियलिटी टीवी शो 'शार्क टैंक इंडिया' काफी फेमस रहा, जिसमें कई बिजनेस मॉडल्स को शो के जजों से फंड्स मिले.

(Image credit: Instagram/ashneer.grover)

जजों में ऑनलाइन पेमेंट एप 'भारतपे' के को-फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर अशनीर ग्रोवर का नाम फेमस रहा. 

(Image credit: Instagram/ashneer.grover)

फोर्ब्स मैगजीन के मुताबिक, अशनीर की कुल संपत्ति लगभग 21,300 करोड़ है. 

(Image credit: Instagram/ashneer.grover)

अशनीर का दिल्ली में काफी लग्जरी घर है, जो अंदर से काफी आलीशान है. 

(Image credit: Instagram/ashneer.grover)

तो आइए अशनीर के घर की फोटोज भी देख लीजिए

(Image credit: Instagram/ashneer.grover)

अशनीर ग्रोवर का घर साउथ दिल्ली के पंचशील पार्क में है, जो वहां का पॉश इलाका है. 

(Image credit: Instagram/ashneer.grover)

अशनीर का घर 18 हजार वर्ग फुट में है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 30 करोड़ रुपए हो सकती है. 

(Image credit: Instagram/ashneer.grover)

अशनीर के घर की थीम हल्के पीले या क्रीम रंग (बेज कलर) की है. 

(Image credit: Instagram/ashneer.grover)

अशनीर के घर का इंटीरियर देखते ही बनता है, जिसे इंटीरियर डिजाइनर ने काफी अच्छे से सजाया है.

(Image credit: Instagram/ashneer.grover)

शेयर की गई घर की फोटोज को देखकर पता चलता है कि घर के कुछ रूम्स में लकड़ी की फ्लोरिंग है. 

(Image credit: Instagram/ashneer.grover)

अशनीर ने अपने बच्चों के कमरे में टीवी कैबिनेट की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी.

(Image credit: Instagram/ashneer.grover)

अशनीर कला प्रेमी भी हैं, इसलिए उनके घर में कई सारी पेंटिंग्स और फोटोज लगी हुई हैं. 

(Image credit: Instagram/ashneer.grover)

अशनीर ने घर से काम करने के लिए अपना स्पेस भी बना रखा है, जहां बैठकर वे काम करते हैं. 

(Image credit: Instagram/ashneer.grover)

अशनीर के रूम से बाहर से काफी सुंदर व्यू दिखता है. वीडियो शेयर करके रूम के बाहर का नजारा भी शेयर किया था.

(Image credit: Instagram/ashneer.grover)

घर में अंदर भी काफी लंबी गैलरी है, जिसकी लाइटिंग, फ्लोरिंग, सजावटी आइटम्स ने सुंदरता को और बढ़ा दिया है. 

(Image credit: Instagram/ashneer.grover)

39 साल के अशनीर कारों के काफी शौकीन हैं और वे घर की पार्किंग में खड़ी गाड़ियों के फोटोज शेयर करते रहते हैं. 

(Image credit: Instagram/ashneer.grover)

ट्रेंडिंग की खबरें पढ़ें यहां...