सुहाना खान 22 की उम्र में हैं इतनी फिट, कोल्ड्रिंक-नूडल्स वाली ये डाइट करती हैं फॉलो
(Credit: Instagram/Suhanakhan)शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान (Suhana khan) सबसे फेमस स्टार किड हैं.
सुहाना खान 22 साल की हैं. वह अपनी फिट और टोंड बॉडी के लिए चर्चा में रहती हैं.
सुहाना की टोंड और फिट बॉडी का सीक्रेट है उनकी स्ट्रिक्ट फिटनेस रूटीन.
सुहाना खान ब्रेकफास्ट में अंडे, टोस्ट या एक गिलास दूध लेती हैं.
सुहाना लंच में सैंडविच और जूस लेती हैं. साथ में वह एक कटोरा फल भी लेती हैं.
सुहाना खान डिनर में उबली हुई हरी सब्जियां, फिश या चिकन लेती हैं.
सुहाना के बारे में बताया जाता है कि उन्हें स्विमिंग का काफी शौक है. इससे स्ट्रेस कम करने और कैलोरी बर्न करने में मदद मिलती है.
सुहाना पिलाटीज एक्सरसाइज भी करती हैं. जिससे मसल्स को कम वेट से टोंड करने में मदद मिलती है.
सुहाना जिम में वेट ट्रेनिंग भी करती हैं साथ ही साथ रोजाना योग भी करती हैं.
सुहाना दिनभर हाइड्रेट रहती हैं और पानी, नारियल पानी पीती रहती हैं. इससे स्किन ग्लो करती है.
स्नैक में सुहाना बर्गर, प्रोटीन शेक या चीज खाना पसंद करती हैं.
कभी-कभी सुहाना कोल्ड्रिंक, नूडल्स या फ्रेंच फ्राइज खाना पसंद करती हैं.