By: Aajtak.in
इतनी सिंपल डाइट से फिगर मेंटेन रखती हैं पंजाब की कटरीना
बिग बॉस 15 के समय काफी बढ़ा हुआ था शहनाज गिल का वजन
कोरोना काल में शहनाज गिल ने कर दिखाया गजब का ट्रांसफॉर्मेशन
शहनाज की डाइट भी है काफी सिंपल, एक कप हल्दी मिला गर्म पानी पीकर करती हैं दिन का शुभारंभ
कई बार सुबह में हल्दी के पानी की जगह सेब का सिरका पीना भी है शहनाज को पसंद
घर का बना खाना है शहनाज को पसंद, लंच-डिनर में होती हैं फ्रेश सब्जियां शामिल
खाने में सब्जियों के साथ-साथ प्रोटीन से भरपूर दाल खाना भी है शहनाज को पसंद
फ्रेश फ्रूट्स से बनी हुई स्मूदी है पंजाब की कटरीना की फेवरेट ड्रिंक
बॉडी को हमेशा हाइड्रेट रखती हैं शहनाज गिल, खूब मात्रा में पीती हैं पानी
लो फैट वाली फैड डाइट के सामने शहनाज को हमेशा है बैलेंस्ड डाइट ही पसंद
ये भी देखें
अक्षय कुमार की भांजी ने अपनी खूबसूरती का चलाया जादू, वाइट ड्रेस में लगीं 'अप्सरा'
हनी सिंह ने ये मैजिकल ड्रिंक पीकर घटाया 17 Kg वजन...वेट हुआ 94 से 77 किलो, ट्रेनर ने बताया
वजन घटाना है तो चिया सीड्स के पानी में मिलाकर पिएं ये एक चीज, मिलेंगे और भी फायदे
रोजाना 10,000 कदम चलने से एक हफ्ते में कितने किलो घट सकता है वजन...जानें