बिग बॉस फेम शहनाज गिल अपनी फिटनेस को लेकर आए दिन चर्चा में रहती हैं
Pic Credit: Insta/shehnaazgillशहनाज दिन की शुरुआत एक गिलास गर्म पानी में एक चुटकी हल्दी और सेब के सिरके के साथ करती हैं
Pic Credit: Insta/shehnaazgillनाश्ते के रूप में शहनाज घर का बना स्प्राउट्स, डोसा और मेथी का पराठा लेती हैं
Pic Credit: Insta/shehnaazgillदोपहर में खुद को हाइड्रेटेड रखने के लिए शहनाज एक गिलास नारियल पानी पीती हैं
Pic Credit: Insta/shehnaazgillएक्ट्रेस शहनाज गिल का कहना है कि लंच के तौर पर वो मूंग दाल और एक रोटी लेती हैं
Pic Credit: Insta/shehnaazgillलंच के बाद शहनाज गिल ड्राई फ्रूट्स और अनसाल्टेड मखाना खाना पसंद करती हैं
Pic Credit: Insta/shehnaazgillशरीर का पाचन बेहतर रहे इसलिए शहनाज गिल रात में जल्दी डिनर कर लेती हैं
Pic Credit: Insta/shehnaazgillएक इंटरव्यू के दौरान शहनाज ने बताया था कि बिग बॉस में वजन को लेकर उनका मजाक उड़ाया जाता था
Pic Credit: Insta/shehnaazgillबिग बॉस से निकलने के बाद शहनाज ने 6 महीने के अंदर 12 किलो वजन कम किया था
Pic Credit: Insta/shehnaazgill