पराठा खाकर भी ऐसे फिट रहती हैं 'पंजाब की कटरीना', 12 किलो घटाया था वजन

बिग बॉस फेम शहनाज गिल अपनी फिटनेस को लेकर आए दिन चर्चा में रहती हैं

Pic Credit: Insta/shehnaazgill

शहनाज दिन की शुरुआत एक गिलास गर्म पानी में एक चुटकी हल्दी और सेब के सिरके के साथ करती हैं

Pic Credit: Insta/shehnaazgill

नाश्ते के रूप में शहनाज घर का बना स्प्राउट्स, डोसा और मेथी का पराठा लेती हैं

Pic Credit: Insta/shehnaazgill

दोपहर में खुद को हाइड्रेटेड रखने के लिए शहनाज एक गिलास नारियल पानी पीती हैं

Pic Credit: Insta/shehnaazgill

एक्ट्रेस शहनाज गिल का कहना है कि लंच के तौर पर वो मूंग दाल और एक रोटी लेती हैं

Pic Credit: Insta/shehnaazgill

लंच के बाद शहनाज गिल ड्राई फ्रूट्स और अनसाल्टेड मखाना खाना पसंद करती हैं

Pic Credit: Insta/shehnaazgill

शरीर का पाचन बेहतर रहे इसलिए शहनाज गिल रात में जल्दी डिनर कर लेती हैं

Pic Credit: Insta/shehnaazgill

एक इंटरव्यू के दौरान शहनाज ने बताया था कि बिग बॉस में वजन को लेकर उनका मजाक उड़ाया जाता था

Pic Credit: Insta/shehnaazgill

बिग बॉस से निकलने के बाद शहनाज ने 6 महीने के अंदर 12 किलो वजन कम किया था 

Pic Credit: Insta/shehnaazgill