शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) अभी सलमान खान की अपकमिंग मूवी 'किसी का भाई, किसी की जान' के प्रमोशन में बिजी हैं.
शहनाज ने प्रमोशन के दौरान पहनी हुई ड्रेस की कुछ फोटोज अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.
शहनाज ने जो फोटोज शेयर की हैं जिसमें वह काफी फैशनेबल दिख रही हैं.
स्कर्ट और ओपन शर्ट वाली इस ड्रेस में शहनाज गिल और भी स्लिम नजर आ रही हैं. फैंस उनके फोटोज पर कॉमेंट करके डाइट प्लान पूछ रहे हैं.
शहनाज ने फोटोज में गोल्डन-ब्राउन रंग की ड्रेस पहनी है जिसे उन्होंने व्हाइट ओपन शर्ट के साथ पेयर किया है.
शहनाज ने Nadine Merabi ब्रांड का ब्राउन रंग का टैंक टॉप कैरी किया है.
टॉप को शहनाज ने गोल्डन सेक्विन स्कर्ट के साथ पेयर किया है. इस स्टाइलिश पार्टी स्कर्ट की कीमत 14,240 रुपये से अधिक है.
शहनाज के ब्रोज मेकअप में लाइठ आईशैडो, हाइलाइटर और न्यूड लिपिस्टिक का यूज हुआ था.
शहनाज ने कूल लुक के लिए गले और हाथ में गोल्ड एसेसरीज भी कैरी की थीं.