बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) अपने चुलबुलेपन के कारण काफी फेमस हैं.
'बिग बॉस 13' के बाद से वह हर किसी के दिल पर राज करने लगी हैं.
शहनाज गिल ने पिछले कुछ समय में अपना काफी वजन कम किया है.
सलमान खान के साथ कई सेलेब्स भी शहनाज की मेहनत की तारीफ कर चुके हैं.
शहनाज गिल ने 6 महीने में लगभग 12 किलो वजन कम किया था.
हालही में शहनाज एक टीवी शो में नजर आई जहां पर उन्होंने बताया कि वजन कम करने के बाद से वह कौन सी तीन चीजें नहीं खाती हैं.
शहनाज ने शो में बताया पूरा हफ्ता कंट्रोल करने के बाद अगर वह थोड़ा सा भी खाती हैं तो उनका पेट निकल आता है.
शहनाज ने बताया कि वह आलू के पराठे, मक्खन, देसी घी नहीं खाती हैं.
शहनाज ने वेट लॉस जर्नी के समय काफी स्ट्रिक्ट डाइट फॉलो की थी जिससे उन्हें रिजल्ट मिले थे.