31 Jan 2025
By: Aajtak.in
'बिग बॉस 13' की सबसे पसंदीदा कंटेस्टेंट्स में से एक रहीं शहनाज गिल अब फैंस के दिलों के साथ ही बॉलीवुड में भी अपना नाम बनाने में लगी हैं.
Credit: Instagram/@shehnaazgill
एक्ट्रेस अपनी एक्टिंग और लुक्स के साथ-साथ अपने कई साल पहले किए गए ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर भी चर्चा में बनी रहती हैं.
Credit: Instagram/@shehnaazgill
शहनाज ने वजन कई साल पहले ही क्यों ना घटाया हो, लेकिन उनकी इंस्पाइरिंग वेट लॉस जर्नी की चर्चा आज भी होती है. उन्होंने 6 महीने से भी कम समय में 12 किलो वजन कम किया था.
Credit: Instagram/@shehnaazgill
शहनाज ने हाल ही में अपने वेट लॉस सीक्रेट शेयर किए और बताया कि उन्होंने वजन घटाने के लिए क्या-क्या खाया था. चलिए जानते हैं एक्ट्रेस का डाइट प्लान.
Credit: Instagram/@shehnaazgill
शहनाज अपने दिन की शुरुआत प्रोटीन से भरपूर नाश्ते से करती हैं. वह ग्रेनोला और सब्जियों से भरपूर पोहा खाना पसंद करती हैं. '
Credit: Instagram/@shehnaazgill
उन्होंने कहा, 'मेरी पोहा रेसिपी थोड़ी अलग है क्योंकि मैं पोहे की तुलना में उसमें ज्यादा सब्जियां डालती हूं. मैं पोहा के साथ-साथ ग्रेनोला और दही भी खाती हूं.
Credit: Instagram/@shehnaazgill
नाश्ते की तरह ही शहनाज का लंच भी बेहद हेल्दी होता है. उनके लंच में प्रोटीन, फाइबर और हेल्दी कार्ब्स शामिल होते हैं.
Credit: Instagram/@shehnaazgill
शहनाज को लंच में दाल खाना पसंद है, जो प्रोटीन और फाइबर से भरपूर है. वह लंच में सब्जियां और साबुत अनाज भी शामिल करती हैं. वह दोपहर के खाने में 'देसी घी' के साथ रोटी, दाल, सब्जी और स्प्राउट्स खाती हैं.
Credit: Instagram/@shehnaazgill
स्नैक्स के रूप में शहनाज मखाने जैसे हेल्दी ऑप्शंस डाइट में शामिल करना पसंद करती हैं. यह उनकी क्रेविंग्स को शांत करने के साथ ही एनर्जी बनाए रखते हैं.
Credit: Instagram/@shehnaazgill
एक्ट्रेस कहती हैं कि शूटिंग पर या जब भी वह ट्रैवल कर रही होती हैं, तो वह मखानों को अपने साथ ही रखती हैं.
Credit: Instagram/@shehnaazgill
एक्ट्रेस के रात खाने में प्रोटीन, सब्जियां और साबुत अनाज सभी बैलेंस्ड मात्रा में शामिल होता है. डिनर में शहनाज दही के साथ खिचड़ी और लौकी का सूप पीना पसंद करती हैं.
Credit: Instagram/@shehnaazgill