Weight Loss: शहनाज गिल नाश्ते में खाती हैं पराठा, फिर कैसे हो गईं इतनी स्लिम? खुद बताया

Credit: Instagram

शहनाज गिल ने काफी मेहनत करके अपना करीब 15 किलो वजन किया है.

फैट टू  फिट हुईं शहनाज

Credit: Instagram

 कोई भी बिग बॉस वाली शहनाज और अभी वाली शहनाज को देखकर उनकी फिटनेस जर्नी की तारीफ किए बिना नहीं रह सकता.

तारीफ के काबिल हैं शहनाज

Credit: Instagram

शहनाज गिल ने शिल्पा शेट्टी के एक शो में बताया था, 'मैं सच्ची बताऊं तो जब बिग बॉस खत्म हुआ तो लॉकडाउन लग गया था. तो मैंने सोचा था कि जब लॉकडाउन खत्म हो तो लोग मुझे देखकर सोचें कि क्या ये वही शहनाज है?'

Credit: Instagram

'मैंने कोई अलग डाइट नहीं की. सुबह उठकर चाय पीती हूं. हल्दी वाले पानी में एप्पल साइ़डर विनेगर डालकर पीती हूं.'

Credit: Instagram

'फिर नाश्ते में कभी मूंगफली, कभी डोसा खा लिया, कभी मेथी वाला पराठा खा लिया, यानी हाई प्रोटीन ब्रेकफास्ट करती हूं.'

Credit: Instagram

'मेरा पोर्शन कम हुआ है. खाती वही चीजें हूं जो पहले खाती थी.'

Credit: Instagram

पोर्शन कंट्रोल यानी कि अगर आप जहां 4 रोटी खा रहे थे, वहां 1 या 2 खाएं ताकि अधिक कैलोरी शरीर में ना जाए. इसी तरह सारे खाने से थोड़ा-तोड़ा हिस्सा कम करें, यही पोर्शन कंट्रोल कहलाएगा. 

Credit: Instagram

शहनाज ने आगे बताया, 'जो लोग सोचते हैं कि वजन कम करने के लिए कुछ अलग डाइट चाहिए तो ऐसा नहीं है. मैं कोई स्पेशल चीज नहीं खाती.'

Credit: Instagram

'वजन कम करने के लिए आपको बस मन में सोचना है कि मुझे फिट होना है.'

Credit: Instagram

'मैंने 70 प्रतिशत डाइट पर काम किया है. इसके अलावा मैं पानी काफी पीती हूं. टेस्ट अच्छा नहीं लगता तो उसमें स्ट्राबेरी और खीरा डालकर पीती हूं.'

Credit: Instagram

'मैंने माइंड को फोकस करके फिटनेस जर्नी में अपना पहला कदम रखा था. जब मेरे दोस्त मुझसे खाने के लिए बोलते थे, तब मैंने अपनी विल पावर को मजबूत किया और अपने दिल की सुनी.'

Credit: Instagram