आयशा ने बताया शिखर से तलाक क्यों था जरूरी

By: Sumit Kumar 9th Sep 2021

शादी के 8 साल बाद अलग हुए शिखर धवन और आयशा मुखर्जी. तीन बच्चों की मां आयशा का यह दूसरा तलाक है.

आयशा ने इंस्टाग्राम पर लगातार तीन पोस्ट शेयर किए. उन्होंने तलाक पर अपने अनुभव और तकलीफों को बयां किया है.

आयशा ने लिखा- मैंने तलाकशुदा जिंदगी का अनुभव किया है. एक वक्त ऐसा था जब इस शब्द ने मुझे बहुत डरा दिया था.

मुझे लगता था मैंने कोई बड़ी गलती कर दी. मैं स्वार्थी हूं. मैंने मां-बाप, बच्चे यहां तक कि भगवान को भी नीचा दिखाया है.

जरा सोचिए, मुझे दूसरी बार इस रास्ते से गुजरना होगा. इसका डर, असफलता और निराशा 100 गुना ज्यादा हैं.

लेकिन फिर मैंने तलाक के अनुभव को उस तरह परिभाषित करना शुरू किया, जिस तरह से मैं इसे देखना चाहती थी.

तलाक का अर्थ है- खुद को चुनना. शादी के लिए जिंदगी कुर्बान ना करना. तलाक का मतलब वही है जो अर्थ आप इसे देते हैं.

दूसरी पोस्ट में आयशा ने लिखा- क्या आपको तलाक का अनुभव है? मैं बताना चाहूंगी कि ये बहुत ही नॉर्मल है.

कई बार रिश्ते टूट जाते हैं, क्योंकि लोग परिस्थितियों के साथ असहज महसूस करते हैं. उन्हें एक पक्ष चुनना पड़ता है.

कई बार रिश्ते टूटते हैं, क्योंकि इसका फैसला तलाक से ही हो सकता है. इसे बदलाव मानकर स्वीकारें और आगे बढ़ें.

ऐसा होने के बाद आप अपनी जिंदगी में नए रिश्तों को आने की अनुमति देते हैं. जिंदगी में नए दोस्तों को जगह देते हैं.

तीसरी पोस्ट में आयशा ने लिखा- अच्छा महसूस करने के लिए आप क्या करते हैं? क्या आप सेहत को प्राथमिकता देते हैं?

मैं रोज प्रकृति के बीच जाती हूं. प्रकृति में बहुत शक्तिशाली गुण हैं. मैं बच्चों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करती हूं.'

लाइफस्टाइल की खबरें पढ़ें यहां...