By Sumit Kumar
08 Sep 2021

शादी के 8 साल बाद टूटी
शिखर-आयशा की पार्टनरशिप

क्रिकेटर शिखर धवन ने पत्नी आयशा मुखर्जी से लिया तलाक. इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट से आयशा का खुलासा.

शिखर-आयशा की लव स्टोरी एकदम अलग है. क्रिकेट में 'गब्बर' एक बड़ा सितारा हैं तो वहीं आयशा भी किक बॉक्सर रह चुकी हैं.

आयशा प. बंगाल में पैदा हुई थीं. पिता भारतीय थे और मां ब्रिटिश मूल की. 8 साल की उम्र में ही वो ऑस्ट्रेलिया चली गई थीं.

शिखर-आयशा की मुलाकात फेसबुक पर हुई थी. आयशा को पहली बार देखकर ही 'गब्बर' क्लीन बोल्ड हो गए थे.

हरभजन सिंह शिखर और आयशा के म्यूचुअल फ्रेंड थे. भज्जी ने ही शिखर और आयशा की बात आगे बढ़वाई.

उम्र में 10 साल बड़ी आयशा तलाकशुदा थीं, ये जानकर भी शिखर पीछे नहीं हटे. दोनों की दोस्ती जल्दी ही प्यार में बदल गई.

आयशा के पहली शादी से दो बच्चे थे और वे उम्र में भी 10 साल बड़ी थीं. इसलिए घर वाले शुरुआत में इस रिश्ते से खुश नहीं थे.

आखिरकार शिखर-आयशा ने 2009 में सगाई की और बड़े उतार-चढ़ाव के बाद 30 अक्टूबर, 2012 को शादी कर ली.

शिखर-आयशा की शादी में टीम इंडिया के कई क्रिकेटर्स पहुंचे थे. विराट कोहली ने भी बारात में डांस से खूब समा बांधा था.

2 साल बाद शिखर-आयशा की जिंदगी में पहला बच्चा आया. फैमिली फ्रेम को कंप्लीट करने वाला ये बच्चा जोरावर था.

आयशा की बड़ी बेटी आलिया की उम्र अब 20 साल है. इसके बाद रिया (15) और जोरावर (6) हैं.

आयशा का पोस्ट बताता है कि दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं था. दोनों सोशल मीडिया पर भी एक-दूसरे को अनफॉलो कर चुके हैं.


लाइफस्टाइल की खबरें पढ़ें यहां...