शिल्पा का येलो लुक चुरा लेगा आपका दिल

By: Pooja Saha Pic Credit: theshilpashetty instagram 30th August 2021

शिल्पा शेट्टी बॉलीवुड की ग्लैमरस एक्ट्रेसेज में से एक हैं.

शिल्पा को फैशन आइकन और फिटनेस क्वीन कहना कोई बड़ी बात नहीं होगी.

इंस्टाग्राम पर शिल्पा के 21.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं.

शिल्पा ने येलो आउटफिट्स में इंस्टा पर कई फोटोज और वीडियो शेयर किए हैं.

हाल ही में शिल्पा ने सुपर डांसर 4 में संजना बत्रा द्वारा स्टाइल धोती साड़ी पहनी थी.

चाहे इंडियन हो या वेस्टर्न...शिल्पा हर ड्रेस को बहुत अच्छे से कैरी करती हैं.

शिल्पा का अपना कुकिंग चैनल भी है.

अभी शिल्पा सुपर डांसर 4 में  जज की भूमिका निभा रही हैं. 

शिल्पा के फैमिली लाइफ की बात की जाए तो उनके दो बच्चे हैं.

शिल्पा ने बॉलीवुड में 1993 में थ्रिलर मूवी बाजीगर से डेब्यू किया था.

इस फिल्म के लिए शिल्पा ने दो फिल्मफेयर पुरस्कार नामांकन प्राप्त किए, जिनमें से एक सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री के लिए भी शामिल है.

फैशन की खबरों के लिए यहां किल्क करें...