24 जनवरी, 2022

शिल्पा शेट्टी ने लगाया एथनिक वियर में मॉडर्न टच का तड़का

शिल्पा शेट्टी अपनी फिटनेस के अलावा ग्लैमरस और स्टाइलिश अंदाज के लिए काफी चर्चा में रहती हैं.

शिल्पा एथनिक वियर को भी मॉडर्न ट्विस्ट देने में माहिर हैं.

वो ट्रेडिशनल और कंटेंपररी लुक को बहुत खूबसूरती से मिक्स करती हैं.

मिरर वर्क वाले इस एम्ब्रॉयडर्ड लहंगे को शिल्पा ने कोट के साथ कैरी किया है.

इस डार्क पिंक सिक्विन साड़ी को शिल्पा ने केप स्लीव ब्लाउज के साथ अटैच किया है.

यहां लहंगे को शिल्पा ने नेकपीस और लॉन्ग ब्लेजर के साथ स्टाइल किया है.

इस लुक को शिल्पा ने ग्लैम मेकअप के साथ फिनिशिंग टच दिया है.

येलो साड़ी में बेल्ट, बैंगल और नेकलेस के साथ शिल्पा का लुक काफी एलिगेंट है.

शिल्पा हर आउटफिट में सबसे अलग और बिंदास लगती हैं.

लाइफस्टाइल की खबरें पढ़ें यहां...