शिल्पा शेट्टी बॉलीवुड की सबसे फिट एक्ट्रेस में से एक हैं. हर कोई उन्हें फॉलो करता है और उनके जैसी फिटनेस पाना चाहता है.
47 साल की शिल्पा शेट्टी ने फिटनेस से उम्र को मात दी है क्योंकि उनकी फिटनेस देखकर कोई भी उनकी उम्र नहीं बता सकता.
2 बच्चों की मां शिल्पा लोगों को फिटनेस के लिए मोटिवेट भी करती हैं.
शिल्पा शेट्टी योग, हेल्दी डाइट और एक्सरसाइज से अपने आपको फिट रखती हैं.
शिल्पा को जिम में एक्सरसाइज की ट्रेनिंग एक फेमस महिला बॉडी बिल्डर देती हैं.
शिल्पा शेट्टी की पर्सनल ट्रेनर और फीमेल बॉडी बिल्डर का नाम याशमीन चौहान है.
याशमीन ने Aajtak.in से बात करते हुए बताया कि वह शिल्पा को पिछले 2 सालों से ट्रेनिंग दे रही हैं.
याशमीन गुड़गांव की रहने वाली हैं लेकिन अभी मुंबई में रहती हैं.
फिटनेस ट्रेनर याशमीन चौहान भारत की सबसे फेमस महिला फिटनेस ट्रेनर्स की लिस्ट में गिनी जाती हैं.
याशमीन को फिटनेस एंड स्पोर्ट्स न्यूट्रिशन में लगभग 25 साल का एक्सपीरियंस है.
याशमीन आईएफबीबी प्रो कार्ड (𝙄𝙁𝘽𝘽 𝙋𝙍𝙊) जीत चुकी हैं. उन्होंने मिस.ओलंपिया 2018 में गोल्ड मेडल जीता था. इसके अलावा वे कई बॉडी बिल्डिंग मेडल भी जीत चुकी हैं.
याशमीन ने इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उन्हें कई बार ताने मारे जाते थे कि वे मर्द जैसी दिखती हैं लेकिन वे हमेशा इन कॉमेंट्स को इग्नोर करती थीं और अपने काम, करियर और मेहनत पर ही ध्यान देती थीं.
आज याशमीन कई हाई प्रोफाइल क्लाइंट और सेलेब्रिटीज को ट्रेनिंग देती हैं.
याशमीन भी रोजाना जिम में पसीना बहाती हैं. उनकी बॉडी इतनी तगड़ी है कि देखकर अच्छे-अच्छों के पसीने छूट जाएं.