फिटनेस के साथ शिल्पा शेट्टी अपनी खास स्टाइल के लिए भी जानी जाती हैं.
वेस्टर्न के अलावा शिल्पा देसी लुक में भी कमाल की लगती हैं.
अच्छी हाइट और फिगर की वजह से शिल्पा पर ट्रेडीशनल आउटफिट्स काफी सूट करते हैं.
यहां आप शिल्पा को पोल्का डॉट साड़ी पहने रेट्रो लुक में देख सकते हैं.
मैरून कलर के वेलवेट लहंगे में शिल्पा काफी खूबसूरत दिखाई दे रही हैं.
यहां शिल्पा ने मिरर वर्क किया येलो कलर का शरारा पहना है.
कपड़ों के मामले में शिल्पा एक्सपेरिमेंटल और क्लासी हैं.
ब्लू ब्लाउज और पिंक साड़ी में शिल्पा ये लुक काफी देसी और सिंपल है.
46 साल की उम्र में शिल्पा का फिटनेस लाजवाब है. वो अक्सर योग के वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं.